Jhalko Media

बढ़ सकता है PM किसान निधि का पैसा, 6000 से इतनी हो जाएगी राशि

 | 
बढ़ सकता है PM किसान निधि का पैसा, 6000 से इतनी हो जाएगी राशि
Budget 2024 Expectations: कुछ देर बाद ही देश की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण संसद में बजट पेश करेंगी. यह चुनावी साल है, इसलिए बजट में बड़ी घोषणाएं तो नहीं होंगी, लेकिन किसान वर्ग को अब भी उम्मीदें बाकी हैं. आर्थिक समझ रखने वालों का कहना है कि सरकार इस बजट में PM किसान सम्मान निधि (PM kisan Samman Nidhi) पाने वाले किसानों को बड़ा तोहफा दे सकती है. इस बजट में सरकार इस योजना के लाभार्थियों को मिलने वाली राशि को बढ़ा सकती है. कितनी बढ़ सकती है राशि? जानकारी के मुताबिक, देश में PM किसान सम्मा न निधि योजना के साढ़े ग्यारह करोड़लाभार्थी हैं. अब तक इन किसानों को 6000 रुपये सालाना मिलते हैं. ये भी तीन किस्तों में दिए जाते हैं. लेकिन अब सरकार अंतरिम बजट में यह राशि बढ़ाकर 8000 रुपये सालाना कर सकती है. आर्थिक विशेषज्ञों के अनुसार सम्मान निधि की राशि बढ़ाई जाने से किसानों को बड़ी राहत मिल सकती है. बढ़ी तो कब से मिल सकती है राशि ऐसा माना जा रहा है कि यदि देश की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण PM किसान सम्मान निधि की राशि 6 हजार से बढाकर 8 हजार करती हैं, तो यह राशि चार किस्तों में लाभार्थियों के खाते में जाएगी. यदि इस योजना की घोषण होती है तो अप्रैल 2024 से यह लागू हो जाएगी. 2019 में लाई गई राशि गौरतलब है कि पीएम किसान सम्मान निधि योजना को साल 2019 में लाया गया था. तब के लोकसभा चुनाव में ये गेम चेंजर साबित हुई थी. बीते 5 सालों में इस योजना की राशि में कोई बढ़ोतरी नहीं हुई है. ऐसे में किसानों को उम्मीद है कि लोकसभा चुनाव से पहले आखिरी बजट में सरकार समान निधि की राशि में 2 हजार रुपये का इजाफा कर सकती है.