Jhalko Media

Business Idea: इस नस्ल की भैंसों को पालकर हो सकते है मालामाल, ऐसे बढ़ेगी आमदनी

Murrah Buffalo Dairy Farming: मुर्रा भैंस पालकर किसान मालामाल हो सकते है। अन्य भैंसों की तुलना में मुर्रा नस्ल की भैंस ज्यादा दूध देने में सक्षम है। वहीं इनकी डिमांड भी ज्यादा है। आइये जानते है मुर्रा नस्ल की भैंस पालकर कैसे आप बंपर कमाई कर सकते है। 
 | 
Business Idea: इस नस्ल की भैंसों को पालकर हो सकते है मालामाल, ऐसे बढ़ेगी आमदनी 

Jhalko Media, Business Idea: भारत जैसे देश में लोगों की आजीविका खेती और पशुपालन पर टिकी हुई है। बहुत से लोग खेती के साथ पशुधन पालते है और जीवनयापन करते है। पशुपालन के आधार पर किसानों की आमदनी में भी इजाफा होता है। इसी कड़ी में हम आपके लिए इस ऑप्शन में ऐसा बिज़नेस आईडिया लेकर आये है जिसको अपनाकर किसान भाई अपनी आमदनी में कई गुना बढ़ा सकते है।  

अगर आपका भी पशुपालन में बिजनेस करने का मन है तो आप भैंस पालकर डेयरी से जुड़े बिजनेस में हाथ अजमा सकते हैं।

अक्सर देखने में आता है कि भैंसों की अनेकों नस्लों में मुर्रा नस्ल (Murrah Buffalo) सबसे बेहतर मानी जाती है। इन नस्लों की भैंसों की मांग भी काफी है। भैंसों में इस नस्ल का एक खास महत्व है। इसकी वजह ये है कि इनकी कद-काठी अच्छी होती है और अन्य नस्लों के मुकाबले दूध भी अच्छा देती हैं।

कैसे करें मुर्रा नस्ल भैंस (Murrah Buffalo) की पहचान 

अगर आप भी भैंस पालकर डेयरी बिज़नेस शुरू करना चाहते है तो सबसे पहले आपको मुर्रा नस्ल की भैंसों की पहचान करना जरूरी है। आपको बता दें तो इस नस्ल की भेंसो का रंग काला होता है और सर का साइज काफी छोटा होता है। वहीं सींग की और नजर डाले तो यह छल्ले की तरह होता है। 

वहीं इनकी पूंछ भी अन्य भैंसों के मुकाबले काफी अलग होती है। पूंछ की लंबाई काफी अधिक होती है। मुर्रा नस्ल की भैंस का वजन काफी अधिक होता है। आमतौर ऐसी भैंसें हरियाणा, पंजाब जैसे इलाकों में अधिक पाला जाता है। इन नस्लों की भैंसों का इस्तेमाल इटनी, बुल्गारिया, मिस्र की डेयरी में भी किया जाता है, ताकि वहां डेयरी प्रोडक्शन को बेहतर बनाया जा सके।

करें बंपर कमाई

अगर आप मुर्रा भैंस पालना चाहते हैं तो इससे बंपर कमाई कर सकते हैं। डेयरी से जुड़े बिजनेस का प्रोडक्ट शुरू कर सकते हैं। ये भैंस अन्य नस्लों की भैंस के मुकाबले अधिक दूध देती है। मुर्रा नस्ल की एक भैंस रोजोना 20 लीटर तक दूध दे सकती है। यह आमतौर पर नस्लों की भैंसों के मुकाबले दोगुना है। 

आपको बता दें तो अगर मुर्रा नस्ल की भैंसों की अच्छे तरिके से लिखें खिलाया पिलाया जाए तो यह 30-35 लीटर तक दूध आराम से दे सकती हैं। इन भैंसों की कीमत लाख रुपये से शुरू होती है और 3-4 लाख रुपये तक पहुंच जाती है। अब आप अंदाजा लगा सकते हैं कि मुर्रा नस्ल की भैंसों व भैंसा पालना पशुपालकों के लिए कितना फायदेमंद है।