Jhalko Media

2024 Kia Sonet Facelift: Kia की नई Sonet फेसलिफ्ट हुई लॉन्च, जानें कीमत व EMI प्लान्स

 | 
2024 Kia Sonet Facelift: Kia की नई Sonet फेसलिफ्ट हुई लॉन्च, जानें कीमत व EMI प्लान्स
2024 Kia Sonet Facelift : भारत में किआ की दमदार किआ सॉनेट फेसलिफ्ट SUV (Kia Sonet Facelift SUV Launch) लॉन्च हो चुकी है। इसकी ख़ास बात है कि यह अपने सेगमेंट की ऐसी पहली SUV है जिसमें लेवल 1 ADAS फीचर मिलता है। अभी हाल ही में लॉन्च हुई किआ की सोनेट (Kia Sonet Facelift 2024) में फीचर्स, सेफ्टी और कन्वेनैंस ज्यादा देखने को मिल जाता है। कम्पनी ने इस कार में कई नए कॉस्मेटिक बदलाव किए है जो इस गाड़ी को और भी दमदार बनाते है। आइये जानते है 2024 की किआ सॉनेट फेसलिफ्ट (Kia Sonet Facelift 2024) की ख़ास बातें किआ सॉनेट फेसलिफ्ट परफोर्मेंस (2024 Kia Sonet facelift Performance) किआ की नई Kia Sonet facelift 2024 में पेट्रोल इंजन और एक डीजल इंजन का ऑप्शन मिलता है। इस कार में आपको 1.2 लीटर का नैचुरली एस्पिरेटेड इंजन देखने को मिल जाता है। यह इंजन इस कार में 83 PS की पावर और 113 Nm का पीक टार्क पैदा करता है। इसके अलावा इस कार में आपको 1 लीटर का टर्बो चार्ज इंजन भी देखने को मिल जाता है। यह इंजन इस कार में 120 PS की पावर और 172 Nm का पीक टार्क पैदा करता है। डीजल इंजन इसमें 100 PS की पावर और 240 nm का पीक टार्क जेनेरेट करता है। वहीं पेट्रोल इंजन में 5 स्पीड का मैन्युअल ट्रांसमिशन या 6 स्पीड का iMT या 7 स्पीड का DCT ट्रांसमिशन देखने को मिल जाता है। आपको बता दें तो इस गाड़ी में आपको तीन प्रकार के ड्राइविंग मोड भी देखने को मिल जाते है।

2024 की किआ सॉनेट फेसलिफ्ट डिज़ाइन (2024 kia sonet facelift design)

2024 की कीमत सॉनेट फेसलिफ्ट में स्मार्ट और स्टाइलिश डिज़ाइन देखने को मिलता है जो इसे पुराने मॉडल से बिलकुल अलग बनाता है। इस कार के फ्रंट में आपको बड़ी टाइगर नोज ग्रिल क्रोम के एक्सेंट और किआ के लोगो के साथ देखने को मिल जाती है। वहीं इसमें L आकर की LED हेडलाइट और DLRs और फोग लैंप भी दिए गए है। इस कार के साइड प्रोफाइल की बात करे, तो इस कार में आपको स्लोपिंग रूफ लाइन, काले रंग की क्लाद्डिंग, रूफ रेल, 16 इंच के ड्यूल टोन एलाय व्हील जैसे कई सारे अन्य फीचर्स देखने को मिल जाते है।

2024 की किआ सॉनेट फेसलिफ्ट कीमत

अगर आप शानदार फीचर्स, मॉडर्न डिज़ाइन और पावरफुल पॉवरट्रेन वाली छोटी SUV की तलाश कर रहे है तो आपके लिए किआ की 2024 की किआ सॉनेट फेसलिफ्ट बेस्ट ऑप्शन हो सकता है। भारत में इसकी एक्स शोरूम कीमत मात्र ₹7.99 लाख रुपए है। वहीं कंपनी ने इस कार के लिए कुछ नए EMI प्लान भी निकाले है, जिसके कारण इस कार को खरीदना और भी ज्यादा आसान हो जाता है।
वैरिएंट कीमत (एक्स-शोरूम) EMI(प्रति महीना) डाउनपेमेंट (20%)
HTE ₹7.99 लाख ₹16,566 ₹1.60 लाख
HTK ₹8.79 लाख ₹18,181 ₹1.76 लाख
HTK+ ₹9.90 लाख – ₹11.39 लाख ₹20,481 – ₹23,552 ₹1.98 लाख – ₹2.28 लाख
HTX ₹11.49 लाख – ₹11.99 लाख ₹23,765 – ₹24,794 ₹2.30 लाख – ₹2.40 लाख
HTX+ ₹12.99 लाख – ₹13.49 लाख ₹26,869 – ₹27,898 ₹2.60 लाख – ₹2.70 लाख
GTX+ ₹13.99 लाख – ₹14.49 लाख ₹28,923 – ₹29,952 ₹2.80 लाख – ₹2.90 लाख
X-Line ₹15.69 लाख ₹32,447 ₹3.14 लाख