Jhalko Media

Best Selling SUV: ब्रेजा, क्रेटा नहीं बल्कि इस एसयूवी का बढ़ा क्रेज! 5-स्टार की सेफ्टी रेटिंग के साथ बिक्री में भी नंबर-1

भारतीय ऑटो मार्किट में बीते कुछ सालों में लोगों का क्रेज एसयूवी पर देखने को मिला है। भारत में बिकने वाली कारों में कुल 50% की हिस्सेदारी एसयूवी कारों की है। रिपोर्ट्स के मुताबिक वित्तीय वर्ष 2023-2024 में बिकने वाली टॉप-10 कारों में 5 कारें एसयूवी सेगमेंट से रहीं। 
 | 
Best Selling SUV: ब्रेजा, क्रेटा नहीं बल्कि इस एसयूवी का बढ़ा क्रेज! 5-स्टार की सेफ्टी रेटिंग के साथ बिक्री में भी नंबर-1

Jhalko Media, Automobile Desk: Best Selling SUV : भारतीय ऑटो मार्किट में बीते कुछ सालों में लोगों का क्रेज एसयूवी पर देखने को मिला है। भारत में बिकने वाली कारों में कुल 50% की हिस्सेदारी एसयूवी कारों की है। रिपोर्ट्स के मुताबिक वित्तीय वर्ष 2023-2024 में बिकने वाली टॉप-10 कारों में 5 कारें एसयूवी सेगमेंट से रहीं। 

आपको बताते चलें तो इस कड़ी में टाटा की टाटा नेक्सॉन (Tata Nexon) बिक्री में सबसे टॉप स्थान पर रही है। जी हाँ, टाटा नेक्सॉन की बिक्री कुल 1,71,697 यूनिट की रही। टॉप-5 की सूची में नेक्सॉन के अलावा टाटा पंच, मारुति ब्रेजा, हुंडई क्रेटा और महिंद्रा स्कॉर्पियो ने भी अपनी जगह बनाई। आइए जानते हैं फाइनेंशियल ईयर 2023-24 में हुई सबसे अधिक बिकने वाली 5 एसयूवी के बारे में विस्तार से...

टाटा नेक्सॉन (Tata Nexon)

आपको बता दें तो पिछले वित्तीय वर्ष में टाटा नेक्सॉन की  1,71,697 यूनिट की बिक्री के साथ सेल्स लिस्ट में नंबर-1 पर रही। नेक्सॉन की कीमत 8.15 लाख रुपये से शुरू होकर 15.80 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक जाती है। कंपनी नेक्सॉन को 1.2-लीटर पेट्रोल और 1.5 लीटर डीजल इंजन में पेश करती है। 

टाटा पंच (Tata Punch)

वहीं टाटा की दूसरी सबसे किफायती एसयूवी टाटा पंच है। पिछले वित्तीय वर्ष में इस एसयूवी की बिक्री की बात करें तो यह 1,70,076 यूनिट्स बिक गई। इसकी कीमत की बात करें तो यह 6 लाख रुपये से शुरू होकर 10.20 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक जाती है। कंपनी इसे पेट्रोल, सीएनजी और इलेक्ट्रिक, तीनों वर्जन में बेच रही है। इसके पेट्रोल मॉडल में 1.2 लीटर का इंजन मिलता है। इसके पेट्रोल मॉडल की माइलेज 20.09 kmpl और सीएनजी मॉडल की माइलेज 26.99 km/kg है। 

मारुति ब्रेजा (Maruti Brezza)

तीसरे नंबर पर मोस्ट सेलिंग एसयूवी मारुति ब्रेजा है जो एक कॉम्पैक्ट एसयूवी है। पिछले वित्तीय वर्ष में यह 1,69,897 यूनिट्स बिक गई। कंपनी ने इसमें 1.2 लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन है जो 101.64 bhp की पॉवर जनरेट करने में सक्षम है। मारुति ब्रेजा की कीमत 8.34 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है। 

हुंडई क्रेटा (Hyundai Creta)

आपको बता दें तो हुंडई क्रेटा के फेसलिफ्ट मॉडल को हाल ही में लॉन्च किया गया है जिस पर ग्राहकों ने काफी प्यार लुटाया है। क्रेटा को कंपनी 1.5 लीटर पेट्रोल, टर्बो पेट्रोल और डीजल इंजन में पेश करती है। हुंडई क्रेटा की कीमत 11 लाख रुपये से 20.15 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है। 

महिंद्रा स्कॉर्पियो (Mahindra Scorpio)

महिंद्रा स्कॉर्पियो रेंज में कंपनी स्कॉर्पियो क्लासिक और स्कॉर्पियो एन की बिक्री कर रही है। दोनों मॉडलों की कुल मिलाकर 1,41,462 यूनिट्स की बिक्री हुई है।