Jhalko Media

मारुति सुजुकी ने बढ़ाए सभी गाड़ियों के दाम; कितना महंगा हो जाएगा कार खरीदने का सपना?

 | 
मारुति सुजुकी ने बढ़ाए सभी गाड़ियों के दाम; कितना महंगा हो जाएगा कार खरीदने का सपना?
Maruti Suzuki Price Hike In Hindi : वाहन निर्माण क्षेत्र की दिग्गज कंपनी मारुति सुजुकी ने मंगलवार को अपने सभी मॉडल्स की कीमत में इजाफा करने का ऐलान किया है। कंपनी ने महंगाई के चलते बढ़े लागत के दबाव और कमोडिटी के दाम में बढ़ोतरी के चलते यह फैसला लिया है। कंपनी ने सभी कारों की कीमत 0.45 प्रतिशत तक बढ़ाई है। रिपोर्ट्स के अनुसार कीमत में इजाफा 16 जनवरी 2024 से प्रभावी हो जाएगा। कंपनी ने एक स्टॉक एक्सचेंज सूचना में कहा कि सभी मॉडलों की कीमत में वृद्धि का अनुमानित औसत लगभग 0.45 प्रतिशत है। बता दें कि कीमतों के एस्टिमेटेड वेटेड एवरेज की गणना दिल्ली में मॉडलों की एक्स शोरूम कीमतों का इस्तेमाल करते हुए की जाती है। कंपनी ने पिछले साल नवंबर में ही अपने मॉडल्स की कीमतें बढ़ाने के इरादे की जानकारी दे दी थी। इसने तब कहा था कि हमने जनवरी 2024 में ऐसा करने की योजना बनाई है। कंपनी लागत को कम करने के लिए हर संभव कोशिश कर रही है, लेकिन महंगाई की वजह से बढ़े लागत के दवाब के चलते कारों की कीमत में इजाफा किया जा सकता है। दिसंबर 2023 में कुछ ऐसी रही बिक्री मारुति सुजुकी इंडिया ने इस महीने की शुरुआत में बताया था कि दिसंबर 2023 में कंपनी की बिक्री 1.28 प्रतिशत गिरी थी। इस महीने में इसने एक लाख 37 हजार 551 कार बेची थीं। वहीं, दिसंबर 2022 में यह आंकड़ा एक लाख 39 हजार 347 रहा था। इसके साथ ही दिसंबर 2023 में कंपनी के प्रोडक्शन में भी करीब 3 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई थी। कीमतें बढ़ाते ही बढ़ी शेयर की कीमत कीमतों में इजाफा करने का ऐलान करते ही मारुति सुजुकी इंडिया के शेयर के भाव में भी बढ़ोतरी दर्ज की गई। मंगलवार की दोपहर 12.25 बजे तक कंपनी के एक शेयर की कीमत 1.32 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ 10,219.20 रुपये थी। कंपनी आल्टो से लेकर इन्विक्टो तक 3.54 लाख से लेकर 28.42 लाख रुपये कीमत (एक्स शोरूम) तक की कारें बेचती है। बाकी कंपनियों ने भी बढ़ाई हैं कीमतें इससे पहले टाटा मोटर्स भी जनवरी 2024 से अपने वाहनों के कमर्शियल मॉडल्स की कीमतें बढ़ाने का ऐलान कर चुकी है। इनमें टाटा एस, टाटा इंट्रा और टाटा विंगर जैसे लोकप्रिय मॉडल शामिल हैं। टाटा ने भी इसके पीछे वही कारण बताया है जो मारुति सुजुकी का है। महिंद्रा एंड महिंद्रा, होंडा कार्स इंडिया और लग्जरी कार डीलर ऑडी ने भी कीमतें बढ़ाई हैं।