Jhalko Media

इस साल पेश की जा सकती है नई Yamaha RX100, इन धांसू फीचर्स के साथ होगी लॉन्च

 | 
इस साल पेश की जा सकती है नई Yamaha RX100, इन धांसू फीचर्स के साथ होगी लॉन्च
Yamaha RX100: कभी 90 के दशक में भारतीय सड़कों की शान Yamaha RX 100 हुआ करती थी। जितनी आज के समय में जितनी पॉपुलरटी रॉयल एनफील्ड बुलेट (Royal Enfield Bullet) की है, पहले लोगों की पहली पसंद यामाहा आरएक्स 100 (Yamaha RX100) थी। लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स सामने आई है जिसमे दावा किया जा रहा है कि कंपनी ने इसके पोस्ट प्रोडक्शन का काम पूरा कर दिया है और अब जल्द ही यह प्रोडक्शन में जाने वाली है। इसका मतलब अब 2024 में सड़कों पर पहले की तरह यामाहा आरएक्स 100 (Yamaha RX100) देखने को मिलेगी। हालाँकि कंपनी के हवाले से इस बात की पुष्टि अभी तक नहीं हुई है। सूत्रों के हवाले से ये बात पक्की है की इस पर फिलहाल काम जारी है और बहुत ही जल्द हमें एक नई आरएक्स 100 (Yamaha RX100) बाइक देखने को मिलेगी। आजकल लोगों में स्पोर्ट्स सेगमेंट की बाइक्स के प्रति दीवानगी ज्यादा देखी जा रही है। पिछले साल यानी 2023 में Hero Karizma, Triumph Speed 400 और Harley Davidson X440 जैसी कई बाइक्स देखने को मिली है। इन्ही को देखते हुए अब यामहा को पूरा भरोसा है की आरएक्स 100 एक बार फिर लोगों की पहली पसंद बनेगी। इसी को देखते हुए कम्पनी ने इसे फिर से लांच करने का प्लान बनाया है। Yamaha RX100 होगी पहली पसंद आपको बता दें तो जब पहली बार यामाहा आरएक्स100 (Yamaha RX100) पेश की गई थी तब यह बाइक हीरो स्प्लेंडर के मुकाबले की थी। लेकिन अब यह खबर है की जल्द ही इस बाइक की पावर भी बढ़ाई जा सकती है। कंपनी ने भी फैसला किया है कि इस 200 सीसी या फिर 150 सीसी इंजन के साथ लॉन्च करेगी। हालांकि इसमें कितनी पावर बढ़ाई जायेगी इसका अभी तक पता नहीं चल पाया है। लेकिन यह एक परफॉर्मेंस बाइक होगी। जिन्हें भी स्टाइल और फीचर्स पसंद है वह नई यामाहा आरएक्स 100 (Yamaha RX100) को विकल्प के तौर पर देख सकते हैं। कितनी होगी Yamaha RX100 की कीमत जानकारी के अनुसार यह बाइक 1.5 लाख रुपए से लेकर ₹2 लाख के बीच पेश की जा सकती है। हालाँकि अभी तक इस बात का खुलासा नहीं हुआ है। इस बाइक का सीधा मुकाबला Honda SP 160, Bajaj Pulsar और काफी हद तक Hero Karizma से हो सकता है।