Jhalko Media

Creta और Brezza को धूल चटाने आ गई Nissan X-Trail, फीचर्स में हिट- बजट में फिट

 | 
Creta और Brezza को धूल चटाने आ गई Nissan X-Trail, फीचर्स में हिट- बजट में फिट
New Nissan X-Trail SUV: आजकल बड़ी बड़ी ऑटो कंपनियां SUV सेगमेंट में गाड़ियां लॉन्च कर रही है। जिनमें आधुनिक फीचर्स, लक्ज़री लुक दमदार इंजन और हाई परफॉर्मंस देखने को मिल जाती है। लोगों में SUV सेगमेंट का क्रेज देखते हुए देश की दिग्गज ऑटो निर्माता कंपनी Nissan ने इस सेगमेंट में मिनी Fortuner कार New Nissan X-Trail लॉन्च करने की योजना बनाई है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इस एसयूवी कार में फोर व्हीलर्स के साथ बेहतरीन फीचर्स देखने को मिल सकते है। आइये जानते है New Nissan X-Trail के फीचर्स, इंजन, कीमत समेत पूरी डिटेल्स

New Nissan X-Trail Specifications

रिपोर्ट्स के अनुसार नई Nissan X-Trail अपने दमदार इंजन और ई-पावर हाइब्रिड लुक ने लोगों के दिलों में अलग से जगह बनाई है। जो CMF-C प्लेटफॉर्म पर आधारित है। इस CBU यूनिट में 1.5 लीटर टर्बोचार्ज़ड पेट्रोल इंजन देखने को मिलता है जो इसे 0 से 100 के बीच मात्र 9.6 सेकंड में तक पहुँचाने में समर्थ है। इसकी पिक पावर 163 HP है और 300 न्यूटन मीटर की टॉर्क जनरेट कर सकती है, जबकि यह ऑन रोड पर 200 Kmph की स्पीड से ड्राइव कर सकती है। अगर बात इसके फीचर्स कि करें तो इसमें आपको सभी SUV फीचर्स और मॉडर्न फीचर्स देखने को मिल जाते है। इसमें आपको बम्पर-माउंटेड, V-मोशन फ्रंट ग्रिल, और LED हेडलैंप्स। इसका डिजाइन साइड में बड़ी विकासखण्ड और मस्कुलर डिजाइन के साथ अट्रैक्टिव बनाता है। निसान X-Trail में दो इंजन ऑप्शन हैं – 2.7 लीटर पेट्रोल और 2.8 लीटर टर्बो-डीजल, जिनमें 166 PS/245 न्यूटन मीटर और 204 PS/500 Nm के आउटपुट हैं, उनमें से पहला 2.7 लीटर टर्बो-चार्जड पेट्रोल इंजन है।

Nissan X-Trail की कीमत (Price of Nissan X-Trail)

निसान की इस धांसू SUV की कीमत की बात करें तो अभी तक कंपनी ने इसकी ऑफिसियल कीमत की घोषणा नहीं की है। लेकिन रिपोर्टर्स का कहना है कि इसकी कीमत काफी किफायती होगी। और बात इसकी मुकाबले की करें तो इस एसयूवी का मुकाबला टाटा से हो सकता है।