Jhalko Media

OnePlus 12 vs iQOO 12: आपस में भिड़ गए दो प्रीमियम फ्लैगशिप स्मार्टफोन, देखें कौन है सबसे ज्यादा बेस्ट, किसे खरीदें?

 | 
OnePlus 12 vs iQOO 12: आपस में भिड़ गए दो प्रीमियम फ्लैगशिप स्मार्टफोन, देखें कौन है सबसे ज्यादा बेस्ट, किसे खरीदें?
OnePlus 12 vs iQOO 12: साल की शुरुआत के साथ ही सभी बड़ी कंपनियां अपने फ्लैगशिप स्मार्टफोन्स लॉन्च कर रही हैं। हर साल बीतने के साथ ही फ्लैगशिप फोन्स के दाम लगातार बढ़ते जा रहे हैं। वनप्लस ने हाल ही में OnePlus 12 स्मार्टफोन लॉन्च किया है जो पिछले OnePlus 11 से करीब 10000 रुपये महंगा है। फोन को बाजार में मौजूद किफायती iQOO 12 से कड़ी टक्कर मिलेगी। हम आपको बता रहे हैं कि वनप्लस 12 और आईक्यू 12 में क्या है फर्क? करते हैं इनके फीचर्स की तुलना… OnePlus 12 vs iQOO 12 Price, Specifications, Features Compared

OOnePlus 12 vs iQOO 12 Price, Specifications, Features ComparednePlus 12 vs iQOO 12 Design

वनप्लस 12 स्मार्टफोन मार्बल जैसी फिनिश के साथ आता है और पकड़ने में सुविधाजनक है। कंपनी ने रियर पर पिछले वनप्लस 11 की तरह बड़े कैमरा आइलैंड को बरकरार रखा है। नए फोन में कैमरा लेंस के प्रोटेक्शन के लिए एक ग्लास दिया गया है। वहीं आईक्यू 12 स्मार्टफोन में रियर पर स्क्वायर शेप कैमरा आइलैंड मिलता है। फोन पर साटिन जैसा ग्लास बैक है जो हाथों में स्लिपरी महसूस हो सकता है। डिवाइस में वाटर रेजिस्टेंस है लेकिन IP68 प्रोटेक्शन के साथ नहीं आता। यानी आप इसे पानी में इस्तेमाल नहीं कर सकेंगे। वनप्लस 12 का वजन 220 ग्राम जबकि आईक्यू 12 का वजन 198 ग्राम है। इसका मतलब है कि आईक्यू 12 स्मार्टफोन देर तक गेम खेलते समय या मूवी देखते वक्त हाथ में पकड़ने में ज्यादा सुविधाजनक होगा।

OnePlus 12 vs iQOO 12 Display

वनप्लस 12 और आईक्यू 12 की डिस्प्ले में भी बड़ा फर्क है। वनप्लस के इस लेटेस्ट फ्लैगशिप स्मार्टफोन में 6.82 इंच बड़ी AMOLED डिस्प्ले मिलती है जिसकी पीक ब्राइटनेस 4500 निट्स है। वहीं आईक्यू का फोन 6.72 इंच AMOLED स्क्रीन के साथ आता है और इसकी ब्राइटनेस 3000 निट्स तक है। डायरेक्ट सनलाइट में वनप्लस 12 स्मार्टफोन 1600 निट्स तक और आईक्यू 12 स्मार्टफोन 1400 निट्स तक ब्राइटनेस ऑफर करता है। वनप्लस 12 स्मार्टफोन में 1.5K डिस्प्ले रेजॉलूशन मिलता है जबकि आईक्यू 12 QHD+ रेजॉलूशन के साथ आता है।

OnePlus 12 vs iQOO 12 Performance, Software

वनप्लस 12 और आईक्यू 12 दोनों स्मार्टफोन स्नैपड्रैगन 8 Gen 3 चिपसेट के साथ आते हैं। इन फोन में 16 जीबी तक रैम दी गई है। परफॉर्मेंस की बात करें तो दोनों डिवाइस एक जैसी परफॉर्मेंस ऑफर करते हैं लेकिन सॉफ्टवेयर ऑप्टिमाइजेशन के चलते बेंचमार्क में फर्क हो सकता है। वनप्लस 12 और आईक्यू 12 स्मार्टफोन सॉफ्टवेयर मामले में अलग-अलग है। दोनों फोन ऐंड्रॉयड 14 के साथ आते हैं। वनप्लस का फोन OxygenOS 14 जबकि आईक्यू का फोन FunTouchOS 14 के साथ आता है। वनप्लस की डिवाइस में कोई ब्लोटवेयर नहीं मिलता है जबकि आईक्यू के फोन में कुछ ऐप्स प्री-इंस्टॉल आते हैं जिनसे कुछ यूजर्स को परेशानी हो सकती है। इसके अलावा वनप्लस 12 स्मार्टफोन में 4 साल तक सॉफ्टवेयर और सिक्यॉरिटी अपडेट्स मिलने का वादा है। वहीं आईक्यू का कहना है कि हैंडसेट में 3 साल तक ओएस और 4 साल तक सिक्यॉरिटी अपडेट्स मिलेंगे।

OnePlus 12 vs iQOO 12 Camera

नए वनप्लस 12 स्मार्टफोन में अपग्रेडेड ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। फोन में 50MP Sony LYT-808 सेंसर, 64 मेगापिक्सल 3x पेरिस्कोप टेलिफोटो लेंस और 48MP अल्ट्रावाइड कैमरा दिया गया है। आईक्यू 12 स्मार्टफोन में 64 मेगापिक्सल 3x पेरिस्कोप टेलिफोटो लेंस है लेकिन इसमें 50MP Samsung JN1 अल्ट्रावाइड सेंसर के साथ 50MP Omnivision प्राइमरी कैमरा दिया गया है। प्राइमरी सेंसर से तुलना करें तो वनप्लस 12 स्मार्टफोन के नए सोनी सेंसर से आई्क्यू 12 की तुलना में बेहतर फोटो लिए जा सकेंगे। लेकिन दोनों फोन में एक जैसा पेरिस्कोप टेलिफोटो सेंसर है, इसलिए इमेज क्वॉलिटी एक जैसी रहने की उम्मीद है। सेल्फी सेंसर की बात करें तो वनप्लस 12 में 32 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा मिलता है। जबकि आईक्यू 12 में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट सेंसर मौजूद है।

OnePlus 12 vs iQOO 12 Battery

वनप्लस 12 स्मार्टफोन में 5400mAh की बैटरी दी गई है। जबकि आईक्यू 12 में 5000mAh बड़ी बैटरी मिलती है। वनप्लस के फोन में आईक्यू 12 की तुलना में बैटरी थोड़ी ज्यादा देर चलेगी। लेकिन आईक्यू 12 में 120W फास्ट चार्जिंग मिलती है। जबकि वनप्लस का फोन 100W चार्जिंग के साथ आता है। वनप्लस 12 स्मार्टफोन 50W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट करता है जबकि आईक्यू 12 में यह फीचर नहीं है।

OnePlus 12 vs iQOO 12 Price

वनप्लस 12 स्मार्टफोन के 12 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 64,999 रुपये है। वहीं 16 जीबी रैम व 512 जीबी स्टोरेज वेरियंट को 69,999 रुपये में उपलब्ध कराया गया है। जबकि आईक्यू 12 के 12 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट को काफी कम यानी 52,999 रुपये में लिया जा सकता है।

OnePlus 12 vs iQOO 12: कौन सा फोन खरीदें?

अगर आप एक ऐसा फ्लैगशिप फोन चाहते हैं जो हर डिपार्टमेंट में बेहतर परफॉर्म करे तो आप वनप्लस 12 ले सकते हैं। लेकिन अगर आपकी तलाश ज्यादा किफायती फ्लैगशिप डिवाइस की है जो वैल्यू फॉर मनी हो और आपको कम समय तक ऐंड्रॉयड अपडेट से फर्क नहीं पड़ता तो आईक्यू 12 एक अच्छा विकल्प हो सकता है।