Jhalko Media

Rolls Royce Electric Car: इस दिन लॉन्च होगी Rolls Royce Spectre EV, देखें क्या होगा खास?

 | 
Rolls Royce Electric Car: इस दिन लॉन्च होगी Rolls Royce Spectre EV, देखें क्या होगा खास?
ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। आजकल इलेक्ट्रिक गाड़ियों का जमाना आ गया है। बड़ी बड़ी वाहन निर्माता कंपनियों ने इस सेगमेंट में ईवी गाड़ियों को लॉन्च करना शुरू कर दिया है। इसी कड़ी में सबसे एक्सपेंसिव और लग्जरी कंपनी रोल्स-रॉयस ने भी इलेक्ट्रिक सेगमेंट (Rolls-Royce EV Segment) में अपना कदम रख दिया है। आपको बता दें तो ब्रिटिश लग्जरी वाहन निर्माता कंपनी रोल्स-रॉयस भारत में जल्द एक प्रीमियम सेगमेंट की गाड़ी लॉन्च करने वाली है। यह आगामी गाड़ी इलेक्ट्रिक अवतार (Rolls-Royce EV Cars) में देखने को मिलेगी। रोल्स-रॉयस की यह पहली ईवी होगी जो यहां लॉन्च की जाएगी। हाल ही में इस गाड़ी की लॉन्च डेट को कन्फर्म कर दिया गया है। आइये जानते है कब दस्तक देगी Rolls-Royce Spectre EV.

Rolls-Royce Spectre EV की लॉन्च डेट हुई कन्फर्म

रोल्स-रॉयस की आधिकारिक घोषणा के अनुसार, यह स्पष्ट हो चूका है कि इस गाड़ी को 19 जनवरी 2024 को लॉन्च किया जाएगा। यह गाड़ी अन्य मार्केट्स में पहले से उपलब्ध Phantom और Ghost के मध्य जगह लेगी। आगामी Spectre की कीमतों को लेकर कोई पुष्टि नहीं हुई है। लेकिन उम्मीद की जा रही है कि इसे 7-9 करोड़ के बीच बाजार में उतारा जाएगा। Rolls Royce Electric Car: इस दिन लॉन्च होगी Rolls Royce Spectre EV, देखें क्या होगा खास?

V12 प्लेटफॉर्म का नहीं किया गया है यूज

रिपोर्ट्स की माने तो इस इलेक्ट्रिक कार को बनाने के दौरान कंपनी के स्वामित्व वाले V12 प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल नहीं किया गया है। बल्कि इस गाड़ी में 4व्हील ड्राइव सिस्टम का इस्तेमाल किया जाएगा। इसमें जो मोटर लगी होगी वह सभी पहियों को पावर देने का काम करेगी। इसमें 430Kw बैटरी पैक 900 एनएम ड्राइवट्रेन के साथ इस्तेमाल किया जाएगा, जो 4.4 सेकंड में ही 0-100 किमी की रफ्तार पकड़ने में सक्षम होगा। इसमें एक अन्य बैटरी पैक दिया जाएगा वह 333 मील या 520 किमी की रेंज सिंगल चार्जिंग में देगा।

Rolls-Royce Spectre EV डिजाइन

डिजाइन की बात करें तो इस गाडी में फ्रंट में अब तक की सबसे बड़ी ग्रिल दी जाएगी, जो स्प्लिट हेडलाइट ट्रीटमेंट को काटेगी।ध्यान रखने वाली बात है कि इसमें कंपनी की आईकॉनिक पेंथियन ग्रिल को 22 एलईडी लाइट्स के साथ बरकरार रखा जाएगा। इतना ही नहीं रोल्स-रॉयस ने ईवी गाड़ी के लिए अपने ट्रेडमार्क स्पिरिट ऑफ एक्स्टसी में परिवर्तन किया है।