Jhalko Media

भारत में लॉन्च हुई Tata Punch EV, सिंगल चार्ज पर देगी इतने KM रेंज, देखें कीमत से फीचर्स तक...

 | 
भारत में लॉन्च हुई Tata Punch EV, सिंगल चार्ज पर देगी इतने KM रेंज, देखें कीमत से फीचर्स तक...
Tata Punch EV Launch : भारतीय बाजार में टाटा कंपनी की इलेक्ट्रिक सेगमेंट में नई धांसू कार Tata Punch EV लॉन्च हो चुकी है। भारतीय बाजार में इसको 10.99 लाख रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया है। वहीं अगर आप भी इलेक्ट्रिक गाड़ी खरीदने का मन बना रहे है तो 21,000 रुपये का मामूली टोकन अमाउंट देकर इसे बुक ( Tata Punch EV Booking Price) कर सकते हैं। कंपनी ने इसकी टेस्ट ड्राइव शुरू करने की भी घोषणा कर दी है। आइये जानते है टाटा पंच ईवी कार के फीचर्स, कीमत, रेंज समेत पूरी डिटेल्स... ( Tata Punch EV)

वेरिएंट के हिसाब से कीमत और बुकिंग डिटेल

Tata Punch EV को 10.99 लाख रुपये से शुरू होकर टॉप-स्पेक वेरिएंट के लिए 14.49 लाख रुपये तक की कीमतों के साथ लॉन्च किया गया है। इस इलेक्ट्रिक एसयूवी की डिलीवरी 22 जनवरी से शुरू होने वाली है। नीचे इसके सभी वेरिएंट्स के दाम दिए गए हैं।

डिजाइन और डायमेंशन

ये कंपनी के जेन-2 ईवी आर्किटेक्चर पर निर्मित पहला वाहन है और ये देश की सबसे छोटी इलेक्ट्रिक एसयूवी भी होने वाली है। कार निर्माता ने अपनी आगामी इलेक्ट्रिक कार के बारे में सभी विवरण साझा करते हुए एक्सटीरियर और इंटीरियर डिजाइन को अनवील कर दिया है। इस इलेक्ट्रिक एसयूवी की बुकिंग आधिकारिक तौर पर शुरू हो गई है। नई acti.ev एक डेडिकेटेड प्योर इलेक्ट्रिक प्लेटफॉर्म होने के साथ इसमें बोनट के नीचे एक 14-लीटर फ्रंक (फ्रंट ट्रंक) भी शामिल है।

Tata Punch EV का इंटीरियर

Tata Punch EV में डुअल-टोन इंटीरियर थीम, प्रीमियम फिनिश के साथ फ्रेस सीट अपहोल्स्ट्री, इल्युमिनेटेड टाटा लोगो वाला टू-स्पोक स्टीयरिंग व्हील और एक बड़ी इंफोटेनमेंट स्क्रीन है। इस डिजाइन का उद्देश्य एक परिष्कृत और आरामदायक अनुभव प्रदान करना है, जो नेक्सॉन फेसलिफ्ट जैसे मॉडलों में देखे गए प्रीमियम इंटीरियर की याद दिलाता है।

Tata Punch EV की ड्राइव रेंज

25 kWh बैटरी पैक से लैस स्टैंडर्ड Punch EV को सिंगल चार्ज पर 315 किमी की दावा की गई रेंज प्रदान करेगी। वहीं,35 kWh बैटरी पैक की विशेषता वाला Punch EV का लॉन्ग रेंज वेरिएंट 421 किमी की दावा की गई रेंज (MIDC) प्रदान करता है।