Jhalko Media

आखिर Bank Account में कितना रखना चाहिए मिनिमम बैलेंस, जानिये जरूरी नियम...

 | 
आखिर Bank Account में कितना रखना चाहिए मिनिमम बैलेंस, जानिये जरूरी नियम...
Jhalko Media, काम की बात. Saving Bank Account : अगर आपका भी किसी बैंक में खाता (Bank Account) है तो ये खबर आपके लिए काम की साबित हो सकती है। जी हाँ, आजकल हर किसी के पास के बैंक में सेविंग अकाउंट (Saving Bank Account) या बिज़नेस या करंट अकाउंट (Current Account) तो जरूर होगा। लेकिन जिन लोगों के पास सेविंग अकाउंट यानी बचत खाता है तो उनके लिए थोड़ी सावधानी बरतने की जरूरत है। आइये हम आपको बताते है पूरी खबर... अगर आपके पास भी बचत खाता है तो खाते में मिनिमम बैलेंस (Minimum Balance in Bank Account) रखना जरूरी होता है। यदि आपके अकाउंट में मिनिमम बैलेंस नहीं है तो आपको जुर्माने का सामना करना पड़ सकता है। इसलिए आप बैंक में अपना जीरो बैलेंस अकाउंट खुलवा सकते हैं। क्या होता है जीरो बैलेंस अकाउंट (What is Zero Balance Account) अगर आप बैंक में जीरो बैलेंस अकाउंट (Zero Balance Bank Account) खुलवाते है तो आपके खाते में मिनिमम बैलेंस होना अनिवार्य है। आजकल लगभग सभी बैंकों द्वारा ग्राहकों को जीरो बैलेंस अकाउंट की सुविधा दी जा रही है। लेकिन बैंक ऑफ़ बड़ौदा (Bank Of Baroda) की वेबसाइट के अनुसार अगर कोई व्यक्ति जीरो बैलेंस अकाउंट खुलवाता है तो उसे अपने बचत खाते में मिनिमम बैलेंस रखने की जरूरत नहीं है। अलग-अलग बैंकों में है अलग लिमिट देश के अनेकों बैंकों में निनिमम बैलेंस को लेकर अलग अलग शर्ते है, आइये जानते है...
  • भारतीय स्टेट बैंक द्वारा मासिक मिनिमम बैलेंस की शर्त को समाप्त कर दिया है। इससे पहले ग्राहकों को खाते में 3000 रुपये, 2000 रुपये या 1000 रुपए मिनिमम बैलेंस रखना पड़ता था।
  • HDFC बैंक के शहरी क्षेत्र की शाखा में आपको 10,000 रुपये मिनिमम बैलेंस रखना पड़ेगा। इसके अलावा सेमी-अर्बन खाते में ये लिमिट 2500 रुपये की है।
  • ICICI बैंक की शहरी क्षेत्र की शाखा में ग्राहक को 10,000 रुपये मिनिमम बैलेंस रखने की जरूरत है। उसके साथ ही सेमी अर्बन बैंक शाखा में 5,000 रुपये मिनिमम बैलेंस रखने की जरूरत है।
  • केनरा बैंक के खाते में भी ग्राहक को हर महीने 2,000 रुपये मिनिमम बैलेंस रखने की जरूरत है। वहीं सेमी अर्बन खाते में 1,000 रुपये और ग्रामीण क्षेत्र में 500 रुपये खाते में रखने होंगे।
  • पंजाब नेशनल बैंक में शहरी क्षेत्र की शाखा में आपको 10,000 रुपये, सेमी अर्बन क्षेत्र की शाखा में 2,000 रुपये और ग्रामीण क्षेत्र की शाखा में 1,000 रुपये मिनिमम बैलेंस रखना होगा।