Jhalko Media

Business Idea: मात्र ₹5,000 लगाकर शुरू करें ये बिजनेस, हर महीने होगी तगड़ी कमाई

 | 
Business Idea: मात्र ₹5,000 लगाकर शुरू करें ये बिजनेस, हर महीने होगी तगड़ी कमाई
Jhalko Media, New Delhi. Business Idea: हर कोई अपना खुद का बिज़नेस करना चाहता है। ऐसे में सबसे बड़ी दुविधा ये होती है कि आखिर करें तो क्या करें? आज हम आपके लिए इसी समस्या से निपटने के लिए ये बिज़नेस आईडिया लेकर आएं है। इसमें आपको ज्यादा खर्चा करने की जरूरत नहीं होगी। आप केवल 5 हजार रूपए लगाकर खुद का बिज़नेस (Business Idea) शुरू कर सकते है और हर महीने बंपर मुनाफा कमा सकते है। आइये जानते है इस छोटे बिज़नेस आईडिया को अपनाकर हर महीने तगड़ी कमाई कर सकते है... आपको इस बिज़नेस के बारे में बताएं तो ये बिज़नेस कुल्हड़ (Kulhad Making Business) बनाने का है। गौरतलब है कि भारत में सबसे ज्यादा आबादी चाय पीती है। रेलवे, बस स्टैंड, नुकड़, बाज़ारों में, हर तरफ कुल्हड़ वाली चाय की मांग रहती है। कुल्हड़ मेकिंग के कारोबार में आपको महज 5 हजार रुपये निवेश करना होगा। केंद्र सरकार ने कुल्हड़ बिजनेस को बढ़ावा देने के लिए मदद भी करती है।

पर्यावरण के लिहाज से भी सुरक्षित होता है कुल्हड़

आपको बता दें तो चाय का कुल्हड़ बेहद किफायती होने के साथ-साथ पर्यावरण के लिहाज से भी सुरक्षित होता है। चाय के कुल्हड़ का भाव करीब 50 रुपये सैकड़ा के आसपास रहता है। वहीं, लस्सी के कुल्हड़ की कीमत 150 रुपये सैकड़ा, दूध के कुल्हड़ की कीमत 150 रुपये सैकड़ा और प्याली 100 रुपये सैकड़ा।

रोजाना हो सकती है 1000 रुपये कमाई

अगर आप ये चाय कुल्हड़ बिज़नेस शुरू करते है तो आपको महज 5 हजार का खर्चा आएगा। अगर कुल्हड़ के साथ चाय का भी बिज़नेस शुरू करते है तो आपको दिन की बंपर कमाई होगी। शहरों में कुल्हड़ वाली चाय की कीमत 15 से 20 रुपये तक होती है। कुल्हड़ बेचने पर ध्यान दिया जाए तो 1 दिन में 1,000 रुपये के करीब बचत की जा सकती है। इस तरह महीने में आप 30 हजार रुपये तक कमा सकते हैं।