Jhalko Media

Petrol Diesel Prices Today: सस्ता हुआ पेट्रोल-डीजल, फटाफट फुल करवा ले टैंक

 | 
Petrol Diesel Prices Today: सस्ता हुआ पेट्रोल-डीजल, फटाफट फुल करवा ले टैंक
Petrol Diesel Price: वैश्विक बाजार में रविवार को एक बार फिर से कच्चे तेल की कीमतों में इजाफा दर्ज किया गया. 28 जनवरी को जहां डब्ल्यूटीआई क्रूड के दाम में 0.84 प्रतिशत यानी 0.65 डॉलर प्रति बैरल की बढ़ोतरी हुई तो वहीं ब्रेंट क्रूड के दाम 1.36 फीसदी यानी 1.12 डॉलर महंगे हो गए. इसके बाद डब्ल्यूटीआई क्रूड का भाव बढ़कर 78.01 डॉलर प्रति बैरल तो वहीं ब्रेंट क्रूड की कीमत 83.55 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गईं. इसी के साथ देश के कई शहरों में पेट्रोल-डीजल की कीमतें बदल गईं. हालांकि, देश के चार प्रमुख महानगरों में ईंधन के दाम आज भी स्थिर बने हुए हैं. यूपी में क्या है पेट्रोल-डीजल की कीमत उत्तर प्रदेश के कई शहरों में रविवार को ईंधन के बाद बदल गए. दिल्ली से सटे नोएडा-ग्रेटर नोएडा में पेट्रोल-डीजल की कीमतें कम हुई हैं. यहां पेट्रोल-डीजल 18-18 पैसे सस्ता होकर 96.76 और 89.93 रुपये लीटर बिक रहा है. जबकि वाराणसी में पेट्रोल 23 पैसे महंगा होकर 97.49 और डीजल 22 पैसे चढ़कर 90.67 रुपये लीटर बिक रहा है. जबकि आगरा में पेट्रोल-डीजल 25-25 पैसे गिरकर 96.20 और 89.37 पैसे लीटर पर आ गया है. वहीं प्रयागराज में पेट्रोल 26 तो डीजल 25 पैसे सस्ता होकर क्रमशः 97.53 और 90.71 रुपये लीटर बिक रहा है. गोरखपुर में पेट्रोल 5 पैसे सस्ता होकर 96.74 और डीजल 5 पैसे गिरकर 89.92 रुपये लीटर बिक रहा है. सुल्तानपुर में पेट्रोल-डीजल 34-34 पैसे चढ़कर क्रमशः 98.51 और 91.66 रुपये लीटर बिक रहा है. देश के अन्य राज्यों में पेट्रोल-डीजल के दाम
पश्चिम बंगाल के नादिया में पेट्रोल 48 पैसे चढ़कर 107.25 और डीजल 45 पैसे महंगा होकर 93.90 रुपये लीटर बिक रहा है. जबकि नॉर्थ 24 परगना में पेट्रोल का भाव 67 पैसे महंगा होकर 106.70 और डीजल 62 पैसे चढ़कर 93.38 रुपये लीटर पहुंच गया है. वहीं हावड़ा में पेट्रोल-डीजल क्रमशः 39-37 पैसे महंगा होकर 106.42 और 93.13 रुपये लीटर बिक रहा है. बिहार के गोपालगंज में पेट्रोल-डीजल क्रमशः 28 और 25 पैसे गिरकर 108.24 और 94.98 रुपये लीटर बिक रहा है. जबकि पटना में पेट्रोल 35 पैसे महंगा होकर 107.59 और डीजल 32 पैसे चढ़कर 94.36 रुपये लीटर पहुंच गया है. वहीं सीतामढ़ी में पेट्रोल 36 पैसे गिरकर 108.27 और डीजल 34 पैसे सस्ता होकर 94.98 रुपये लीटर पर आ गया है.
शहर पेट्रोल डीजल
दिल्ली 96.72 89.62
मुंबई 106.31 94.27
कोलकाता 106.03 92.76
चेन्नई 102.63 94.24