Jhalko Media

RuPay क्रेडिट कार्ड होल्डर्स के लिए खुशखबरी, मिल रहा ₹2,000 तक कैशबैक; जाने कैसे मिलेगा आपको भी

 | 
RuPay क्रेडिट कार्ड होल्डर्स के लिए खुशखबरी, मिल रहा ₹2,000 तक कैशबैक; जाने कैसे मिलेगा आपको भी
Cashback Offers:अगर आपके पास रुपे क्रेडिट कार्ड (RuPay Credit Card) तो आपके लिए खुशखबरी है. एंटरटेनमेंट, ट्रैवल, अपैरल, इलेक्ट्रॉनिक्स और डायनिंग खर्च पर आपको 10 फीसदी तक का कैशबैक (Cashback) मिल सकता है. इसके लिए आपको रुपे क्रेडिट कार्ड को यूपीआई ऐप्स से लिंक कर पेमेंट करना होगा. इसके बाद आपको ये बंपर कैशबैक का ऑफर मिलेगा. ऑफर के मुताबिक, अगर आप 26 से 28 जनवरी, 2024 तक यूपीआई क्रेडिट कार्ड (UPI Credit Card) से कम से कम 7,500 रुपये का पेमेंट करते हैं तो आपको 10 फीसदी कैशबैक मिलेगा. कैशबैक की अधिकतम सीमा 2,000 रुपये है. यह ऑफर क्लियरट्रिप, एजियो, क्रोमा, इजमायट्रिप, इक्सिगो, विजय सेल्स, वेस्ट साइड और यात्रा जैसे मर्चेंट के लिए वैलिड है. साल 2022 में शुरू हुई थी Rupay Credit Card on UPI की सुविधा गौरतलब है कि साल 2022 में रुपे क्रेडिट कार्ड ऑन यूपीआई (Rupay Credit Card on UPI) सुविधा की शुरुआत हुई थी. अब आप किसी मर्चेंट के यूपीआई क्यूआर कोड को स्कैन कर क्रेडिट कार्ड से भी पेमेंट कर सकेंगे. पहले केवल बैंक अकाउंट को यूपीआई ऐप से लिंक कर पेमेंट करने की सुविधा थी. ध्यान देने वाली बात है कि रुपे क्रेडिट कार्ड के जरिए आप केवल मर्चेंट यूपीआई क्यूआर कोड (Merchant UPI QR Code) को स्कैन कर ही पेमेंट कर सकते हैं. पी2पी पेमेंट नहीं कर सकते हैं. 16 बैंकों के रुपे क्रेडिट लाइव बता दें कि एनपीसीआई संचालित भीम ऐप पर अब तक 16 बैंकों के रूपे क्रेडिट कार्ड को लिंक कर सकते हैं. 1. एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक 2. एक्सिस बैंक 3. बैंक ऑफ बड़ौदा 4. केनरा बैंक 5. सीएसबी बैंक 6. फेडरल बैंक 7. एचडीएफसी बैंक 8. आईसीआईसीआई बैंक 9. आईडीएफसी फर्स्ट बैंक 10. इंडियन बैंक 11. इंडसइंड बैंक 12. कोटक महिंद्रा बैंक 13. पंजाब नेशनल बैंक 14. भारतीय स्टेट बैंक 15. यूनियन बैंक ऑफ इंडिया 16. यस बैंक