Jhalko Media

Samsung Galaxy S24 Series: शुरू हुई सैमसंग के सबसे महंगे स्मार्टफोन्स की बिक्री, मिल रही 12000 रुपये तक बचत

 | 
Samsung Galaxy S24 Series: शुरू हुई सैमसंग के सबसे महंगे स्मार्टफोन्स की बिक्री, मिल रही 12000 रुपये तक बचत
Samsung Galaxy S24 Series Sale: सैमसंग ने हाल ही में अपने नए फ्लैगशिप स्मार्टफोन लॉन्च किए हैं। सैमसंग गैलेक्सी एस24 सीरीज में कंपनी ने गैलेक्सी एस24 अल्ट्रा, गैलेक्सी एस24+ और गैलेक्सी एस24 स्मार्टफोन पेश किए हैं। कंपनी का कहना है कि इन हैंडसेट को सैमसंग की नोएडा फैक्ट्री में बनाया गया है। लेटेस्ट सैमसंग फोन्स (Samsung Phones) में Live Translate, Circle to Search, ProVisual Engine जैसे AI फीचर्स दिए गए हैं। आज (31 जनवरी 2024) से इन स्मार्टफोन की बिक्री भारत में शुरू हो गई है। आपको बताते हैं Samsung Galaxy S24, Galaxy S24+ और Galaxy S24 Ultra को भारत में किस दाम पर उपलब्ध कराया गया है।

Samsung Galaxy S24 Series Price, Launch Offers

गैलेक्सी एस24 सीरीज को कई रैम, स्टोरेज और कीमत पर उपलब्ध कराया गया है। गैलेक्सी एस24 के 8 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 79,999 रुपये है। वहीं 8 जीबी रैम व 512 जीबी स्टोरेज वेरियंट को 89,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। जबकि गैलेक्सी एस24+ के 12 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 99,999 रुपये और 12 जीबी रैम व 512 जीबी स्टोरेज वेरियंट को 1,09,999 रुपये में उपलब्ध कराया गया है। Galaxy S24 Ultra की बात करें तो 12 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट को 1,29,999 रुपये और 12 जीबी रैम व 1 टीबी स्टोरेज वेरियंट को 1,59,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। इसके अलावा सैमसंग के इन स्मार्टफोन्स की खरीद पर कुछ बढ़िया ऑफर्स भी मिल रहे हैं। Galaxy S24 Ultra और Galaxy S24+ स्मार्टफोन की खरीद पर 12,000 रुपये की छूट पाई जा सकती है। इसमें अपग्रेड बोनस और बैंक कैशबैक शामिल हैं। वहीं गैलेक्सी एस24 स्मार्टफोन की खरीद पर 10,000 रुपये तक फायदा लिया जा सकता है। इसके अलावा ग्राहक 24 महीने तक की नो-कॉस्ट ईएमआई का फायदा भी ले सकते हैं।

Samsung Galaxy S24 Series Features

गैलेक्सी एस24 सीरीज स्मार्टफोन में कई सारे इनोवेटिव फीचर्स मिलते हैं जिससे यूजर एक्सपीरियंस मिलेगा। इनमें से एक Live Translate फीचर है जिसके जरिए यूजर्स AI-पावर्ड सैमसंग कीबोर्ड के साथ 13 भाषाओं में बातचीत कर सकते हैं। यह कीबोर्ड रियल टाइम में मैसेज ट्रांसलेट करता है। गैलेक्सी एस24 सीरीज में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 Gen 3 मोबाइल प्रोसेसर दिया गया है। इन स्मार्टफोन में मिलने वाली स्क्रीन 1-120 हर्ट्ज़ एडेप्टिव रिफ्रेश रेट ऑफर करती है। गैलेक्सी एस24 अल्ट्रा में 2600 निट्स तक पीक ब्राइटनेस मिलती है।