Jhalko Media

Share Market Open Today: आज क्या है शेयर मार्केट की चाल, चेक करें

 | 
Share Market Open Today: आज क्या है शेयर मार्केट की चाल, चेक करें
Jhalko Media, बिजनेस डेस्क, नई दिल्ली। शेयर मार्केट (Share Market Today) में इन्वेस्टमेंट करने वालों के लिए अच्छी खबर है। इसमें बाजार की चाल को ध्यान में रखकर ही निवेश करना होता है। क्योंकि शेयर बाजार रिस्क (Share Market Risk) से भरा होता है। इसमें मुनाफे के साथ लॉस का भी खतरा होता है। आज मार्किट (Share Market Open Today) खुल चूका है और निवेशकों को यह जरूर चेक करना चाहिए कि आज बाजार बुलिश है या बीरीस है। बाजार की चाल के आधार पर ही शेयरों की बिकवाली या खरीदारी होती है। आइये जानते है आज मार्केट लाल निशान पर खुला है या हरे निशान पर... आपको बता दें तो आज स्टॉक मार्केट (Today Stock Market) सीमित दायरे के साथ खुला है। जबकि, पिछले कारोबारी सत्र में बाजार में उतार-चढ़ाव देखने को मिला था। मंगलवार को बाजार लाल निशान पर खुला पर बाद में हल्की बढ़त के साथ बंद हुआ। शेयर बाजार के मुख्य सूचकांक बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE), नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) है। आज बीएसई 11.67 अंक या 0.02 फीसदी की तेजी के साथ 71,397.88 अंक पर खुला है। वहीं, निफ्टी भी 6.50 अंक या 0.03 फीसदी की बढ़त के साथ 21,551.30 अंक पर पहुंच गया है। निफ्टी के टॉप गेनर और लूजर स्टॉक आपको बता दें तो निफ्टी में एचसीएल टेक्नोलॉजीज, सिप्ला, अदानी पोर्ट्स, विप्रो और अदानी एंटरप्राइजेज के शेयर बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं। जबकि, ओएनजीसी, बीपीसीएल, एनटीपीसी, कोल इंडिया और पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन के स्टॉक गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं। खबर लिखते वक्त निफ्टी पर 1609 शेयर हरे, 655 शेयर लाल निशान पर कारोबार कर रहे थे। ध्यान दें - शेयर मार्केट में धन हानि का खतरा बना रहता है, इसलिए शेयर बाजार में निवेश करने से पहले इसको अच्छी तरह समझ लें, हम किसी भी शेयर, स्टॉक में निवेश करने के लिए प्रेरित नहीं करते है।