Jhalko Media

आखिर क्या होता है Patiala Peg? जानिये क्या होता है इसका मतलब?

 | 
आखिर क्या होता है Patiala Peg? जानिये क्या होता है इसका मतलब?
What is Patiala Peg? देश-दुनिया में शराब शौकीन की कमी नहीं है। चाहे कोई शराब पीए न पीए लेकिन एक चीज है जो सबने सुन रखी है, जिसका नाम है – पटियाला पेग-Patiala Peg. इस पर कई गाने भी आ चुके है और लोगों की चर्चा में भी हमेशा बना रहता है। लेकिन क्या आपने कभी इसका मतलब जानने की कोशिश की है। क्या आपने कभी सोचा है ‘आखिर क्या होता है पटियाला पेग’? आखिर इस नाम के साथ एक शहर का नाम क्यों जुड़ा? अगर नहीं पता तो, चलिए आज हम आपको बताते हैं कि आखिर पेग का नाम पटियाला पर क्यों रखा गया, इसका इतिहास क्या है… पीने वाले लोग हमेशा कहते हैं कि पटियाला पैग हर किसी के बस की बात नहीं. क्योंकि पटियाला पैग में शराब की मात्रा लार्ज पैग से भी ज्यादा होती है. वैसे तो यह किसी किताब में नहीं लिखा है लेकिन शराब पीने वालों के अनुसार पटियाला पैग में करीब 120 ML शराब होती है. इसका मतलब पटियाला पैग में आधा गिलास पानी और आधा गिलास शराब होती है. क्या है पटियाला पेग का इतिहास ? कहा जाता है कि पटियाला पैग का सीधा कनेक्शन महाराजा भूपिंदर सिंह से है जो कि 1900 से लेकर 1938 तक पटियाला के राजा थे. बता दें कि यह वही महाराजा हैं जिन्होंने अपनी रॉल्स रॉयस से शहर का कचरा उठवाया था. माना जाता है कि भूपिंदर सिंह की एक खास पोलो टीम थी जिसमें 8 सिख योद्धा थे. एक बार उन्होंने Irish टीम को खेलने के लिए बुलाया था. वहीं खेल से पहले शराब का प्रस्ताव रखा गया तो विदेशी टीम ने अपनी क्षमता दिखाने के लिए ज्यादा पीना शुरू कर दिया. एक बार ज्यादा पीने की वजह से विदेशी टीम हार गई. उन्होंने कहा कि पैग बड़े बनाए गए थे. तब राजा ने भी बताया कि पटियाला में पैग बड़े ही बनते हैं.