Jhalko Media

Bigg Boss 17 Grand Finale: कब और कहां देखें 'बिग बॉस 17' का फिनाले, जानिए सब कुछ

 | 
Bigg Boss 17 Grand Finale: कब और कहां देखें 'बिग बॉस 17' का फिनाले, जानिए सब कुछ
Bigg Boss 17 Grand Finale: 'बिग बॉस 17' अपने अंतिम पड़ाव पर पहुंच गया है. 1 अक्टूबर से शुरू हुए इस शो में 17 कंटेस्टेंट्स ने एंट्री की थी. फिनाले में वीक में महज 6 कंटेस्टेंट्स पहुंचे और विक्की जैन के बाद अब सिर्फ 5 कंटेस्टेंट्स बचे हैं. ये पांच कंटेस्टेंट्स हैंः अंकिता लोखंडे, मुनव्वर फारुकी, मन्नारा चोपड़ा, अभिषेक कुमार और अरुण माशेट्टी हैं. बिग बॉस 17 के फिनाले वीक चल रहा है. ऐसे में ट्रॉफी के लिए 5 कंटेस्टेंट्स मुकाबला करेंगे. यहां हम आपको बताने जा रहे हैं कि 'बिग बॉस 17' के ग्रैंड फिनाले की टाइमिंग क्या है. इसे आप कहां-कहां देख सकते हैं. इसका प्राइज क्या है. 'बिग बॉस 17' का फिनाले 28 जनवरी को होगा. ग्रैंड फिनाले 28 जनवरी की शाम को 6 बजे से रात 12 तक होगा. शो के आखिरी में विनर के अनाउंसमेंट के साथ ही यह सीजन खत्म होगा. 'बिग बॉस 17' का ग्रैंड फिनाले का लाइव टेलीकास्ट होगा. जिसे आप जीयो सिनेमा के एप पर फ्री में देख सकते हैं. इसके अलावा कलर्स टीवी पर भी इसे देख सकते हैं. फिनाले में घर मौजूद 5 कंटेस्टेंट्स- अंकिता लोखंडे, मुनव्वर फारुकी, मन्नारा चोपड़ा, अभिषेक कुमार और अरुण माशेट्टी की परफॉर्मेंस भी देखने को मिलेगी. इसमें कई सेलेब्स के भी शामिल होने की संभावना है. बिग बॉस जीतने वाले को पिछले कुछ सीजंस से वैसे तो 50 लाख रुपए दिए जाते हैं. लेकिन टास्क के हिसाब कटौती होने परा इसमें 30-40 लाख रुपए भी मिले हैं. पिछले सीजन में एमसी स्टैन जीते थे तो उन्हें 31.8 लाख रुपए मिले थे. 'बिग बॉस 17' का आधिकारिक तौर पर कैश प्राइज का कोई जिक्र नहीं किया गया है लेकिन कई रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि विनर को 30-40 लाख रुपए मिल सकते हैं. फैंस का मानना है कि 'बिग बॉस 17' के विनर अंकिता लोखंडे या मुनव्वर फारुकी हो सकते हैं. दोनों की घर में मौजूद सबसे ज्यादा फॉलोवर्स हैं. दोनों को देखना और सुनना ऑडियंस खूब पसंद करती है. हालांकि ये तो फिनाले में पता चलेगा.