Jhalko Media

Haryana News: स्कूल बस हादसे के बाद प्रशासन की सख्त, अधिकांश स्कूलों ने घोषित किया अवकाश

 | 
haryana news,mahendragarh,haryana mahendragarh,school bus accident,haryana school bus accident,mahendragarh school bus accident,haryana school bus checking,haryana news hindi,haryana,हरियाणा,महेंद्रगढ़,हरियाणा महेंद्रगढ़ स्कूल बस एक्सीडेंट,हरियाणा न्यूज,बस चेकिंग हरियाणा

Haryana News: बीते 11 अप्रैल को महेंद्रगढ़ जिले में हुए स्कूल बस हादसे के बाद अब प्रशासन सख्ती के मूड में है। तुरंत प्रभाव से प्रशासन बसों की चेकिंग कर रहा है। ताकि यह पता लगाया जा सके कि वो सुरक्षा मानकों को पूर्ण रूप से फॉलो कर रहें है या नहीं। इसके साथ ही प्रशासन प्राइवेट स्कूलों की बसों को धड़ाधड़ चालान काटने और इंपाउंड करने का काम कर रहा है। 

जिला उपयुक्त मोनिका गुप्ता की तरफ से जारी प्रेस रिलीज में बताया कि स्कूली बच्चों की सुरक्षा को सुनिश्चित करने के लिए जिला प्रशासन लगातार निजी स्कूलों की बसों का नियमित निरीक्षण कर रहा है। जिला प्रशासन की ओर से अभी तक 284 चेकिंग की गई है। इस दौरान 46 बसों को इंपाउंड किया गया है तथा 99 बसों का चालान किया गया है। 

पुलिस कर रही है निरीक्षण

यह जानकारी देते हुए उपायुक्त मोनिका गुप्ता ने बताया कि जिला प्रशासन द्वारा गठित की गई कमेटियां लगातार निरीक्षण कर रही हैं। सुरक्षित स्कूल वाहन पॉलिसी के अनुसार सभी स्कूल बसों में नियम कानून का पालन करवाई जाएगी। इसमें जहां भी खामियां मिलेगीं उनको तुरंत दूर करवाया जाएगा। 

प्रशासन की कार्रवाई की नाराज

वहीं, अब प्राइवेट स्कूल संचालक जिला प्रशासन की इस कार्यवाही से नाराज भी नजर आ रहे हैं। संचालकों का आरोप है कि उनके स्कूलों द्वारा लाई गई नई बसों को अभी परमानेंट नंबर नहीं मिले हैं. बावजूद इसके विभाग लगातार चालान कर रहा है. दूसरी तरफ स्कूल संचालकों का आरोप है कि चालन रोड पर चलती बस का किया जाता है, लेकिन अब विभाग अपनी करगुजारियों पर लीपा-पोती करने के लिए स्कूल कैंपस और गांव में खड़ी बसों के चालान कर रहे हैं, जो कि गलत है। 

परिवहन विभाग कर रहा है सख्ती

परिवहन विभाग पुलिस और स्थानीय प्रशासन द्वारा बसों को लेकर जो सख्ती अब की जा रही है इसका बस कुछ प्रतिशत ही पहले किया जाता तो शायद 11 अप्रैल की घटना से बचा जा सकता था. वहीं, जिला प्रशासन की ओर से प्राइवेट स्कूलों की बसों पर की जा रही सख्ती के कारण अधिकांश स्कूलों में आगामी दो दिन तक अवकाश घोषित किया गया है।