Jhalko Media

प्‍यार की निशानी जरुर है लव बाइट, लेकिन खतरनाक भी है ये; जानिए कैसे

 | 
प्‍यार की निशानी जरुर है लव बाइट, लेकिन खतरनाक भी है ये; जानिए कैसे
Is love bite good or bad: रोमांटिक रिलेशनशिप में कपल्‍स कई तरह से अपना प्‍यार जताते हैं। इनमें से एक है लव बाइट। प्‍यार के रिश्‍ते में सेक्‍स के दौरान लव बाइट बेहद कॉमन है। लोगों के लिए क्‍लाइमेक्‍स तक पहुंचने में यह काफी हेल्पफुल भी रहता है। कई बार एक पार्टनर इतना उत्तेजित हो जाता है, कि जोश में किसी भी अंग पर लव बाइट दे देता है। जिससे उस हिस्से पर लाल रंग के निशान बन जाते हैं। बता दें कि लव बाइट में एक पार्टनर दूसरे की स्किन को चूमता या काटता है। आप में से कई लोगों ने भी अपने पार्टनर को लव बाइट जरूर दिया होगा। इसमें कुछ गलत नहीं है। रोमांस या सेक्‍स के दौरान एक्‍साइटेमंट बढ़ाने के लिए लव बाइट देना एक अच्‍छा विकल्‍प है। लेकिन इसके कई साइड इफेक्‍ट भी हैं, जिसके बारे में हर किसी को जानना चाहिए। लव बाइट कैसे नुकसानदायक है, जानने के लिए पढ़े ये आर्टिकल। क्या होता है लव बाइट- लव बाइट्स को "हिक्की" भी कहते हैं। ब्‍लड लीक होने और सेल्‍स के फटने से जमा होने के कारण त्वचा पर पड़ने वाले निशान को लव बाइट कहा जाता है। यह निशान त्वचा के नरम हिस्‍से पर मुंह रखकर काफी देर तक जोर से चूसने से बनता है। जिसके बाद त्‍वचा पर गहरा लाल निशान बन जाता है। लव बाइट्स को आम तौर पर गहरे प्यार और विश्वास की निशानी माना जाता है। किस की तरह लव बाइट लड़का या लड़की कोई भी दे सकता है। यह अपने पार्टनर के प्रति अपना प्यार दिखाने का एक सामान्‍य तरीका है। लव बाइट के साइड इफेक्‍ट- संक्रमण का खतरा- ओरल हर्पीस वायरस से ग्रसित व्‍यक्ति अपने पार्टनर को लव बाइट दे, तो उसके पार्टनर के चेहरे पर गहरे घाव बन सकते हैं। कुछ समय में उसका पार्टनर भी इससे संक्रमित हो सकता है। जल्‍द नहीं जाता निशान- लव बाइट के निशान बहुत गहरे हैं, तो ये बहुत जल्‍दी नहीं जाते। अनकवर स्किन पर यह निशान तो बहुत उभरे हुए भी दिखते हैं, जिसके कारण एक पार्टनर को शर्मिंदगी झेलनी पड़ती है। कई बार व्‍हाइट स्किन टोन वाले लोगों के लिए तो यह परेशानी का सबब बन जाता है। स्‍ट्रोक का खतरा बढ़ाए- आप कल्‍पना नहीं कर सकते, लेकिन लव बाइट स्‍ट्रोक की वजह भी बन सकता है। दरअसल, जब जोश में पार्टनर त्‍वचा को चूसता है, तो खून जमने लगता है। ऐसे कई मामले देखे गए हैं, जिसमें व्‍यक्ति की नसें तक कट जाती हैं। इससे शरीर को लकवा मार सकता है। नोट- लव बाइट आमतौर पर नुकसानदायक नहीं होते। लेकिन कभी-कभी सही तरह से न देने पर यह असुविधा और शर्मिंदगी की वजह बनते है। आपने कभी पार्टनर को लव बाइट नहीं दी, तो पहले इसका सही तरीका जान लें, ताकि भविष्‍य में होने वाले दुष्प्रभावों से बचा जा सके।