Jhalko Media

अब महिलाओं को मिलेगा 450 रुपये में एलपीजी गैस सिलेंडर, हुई घोषणा

 | 
अब महिलाओं को मिलेगा 450 रुपये में एलपीजी गैस सिलेंडर, हुई घोषणा
Jhalko Media, New Delhi: देश की प्रत्येक सरकार अपने राज्य में रह रही गरीब तपके की महिलाओं के लिए नई-नई योजनाओं की घोषणाएं अक्सर करती रहती है। इसी सिलसिले को जारी रखते हुए प्रदेश राज्य की सरकार ने राज्य की सभी महिलाओं को 450 रुपए में एलपीजी गैस सिलेंडर देने की घोषणा की है। तो आईए जानते हैं किस राज्य की सरकार ने अपने राज्य की गरीबों तपके की महिलाओं को 450 रुपए में एलपीजी गैस सिलेंडर देने का वादा किया है।

PM Ujjwala Yojana 2.0: राजस्थान राज्य की महिलाओं को मिलेगा हर महीने ₹450 में एलपीजी गैस सिलेंडर

जैसे कि आप सब जानते हैं कि राजस्थान राज्य में पहले कांग्रेस की सरकार थी। लेकिन हाल ही में देश के 5 राज्यों में विधानसभा चुनाव होने के बाद राजस्थान राज्य में बीजेपी की सरकार बन चुकी है। जिसके तहत भाजपा सरकार ने राजस्थान राज्य में अपनी सरकार बनने से पहले, घोषणा पत्र में राजस्थान राज्य के लोगों के लिए 10 गारंटी शामिल की थी। जिसमें से एक PM Ujjwala Yojana 2.0 भी शामिल है। अब जैसे की राजस्थान राज्य में बीजेपी की सरकार पुर्ण बहुमत के साथ आयी है। तो प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना 2.0 के तहत राजस्थान राज्य की जिन महिलाओं ने रजिस्ट्रेशन करवाया था, उन्हें हर महीने ₹450 का एलपीजी गैस सिलेंडर प्रदान किया जाएगा, जिसकी राशि प्रदेश सरकार की तरफ से लाभार्थियों के बैंक खातों में ट्रांसफर की जाएगी। जिसे नए साल 2024 से शुरू किया जाएगा। अगर आप भी इस योजना का लाभ प्राप्त करना चाहते है तो आप पीएम उज्जवला योजना की आधिकारिक वेबसाइट pmuy.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।

450 रुपए में रसोई गैस के लिए पात्रता और शर्तें

लाभार्थी महिला मूल रूप से राजस्थान राज्य की निवासी होनी चाहिए और लाभार्थी महिला की आयु 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए। लाभार्थी महिला एसटी, ईडब्ल्यूएस, एससी और ओबीसी वर्ग से होनी चाहिए। लाभार्थी महिला का पहले से ही किसी अन्य योजना के तहत गैस कनेक्शन नहीं होना चाहिए लाभार्थी महिला की पारिवारिक आय सालाना 2.50 लाख से अधिक नहीं होनी चाहिए।

450 रुपए में रसोई गैस के लिए जरूरी दस्तावेज

  • महिला का आधार कार्ड
  • वोटर आईडी
  • रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर
  • बैंक खाता संख्या नंबर
  • पारिवारिक आय प्रमाण पत्र
  • राशन कार्ड
  • महिला का पासपोर्ट साइज फोटो
  • बीपीएल कार्ड इत्यादि