Jhalko Media

Deepfake Video Controversy: सचिन तेंदुलकर के डीपफेक वीडियो मामले में आया नया मोड़, सरकार ने लिया सख्त एक्शन

 | 
Deepfake Video Controversy: सचिन तेंदुलकर के डीपफेक वीडियो मामले में आया नया मोड़, सरकार ने लिया सख्त एक्शन
Sachin Tendulkar Deepfake Video Controversy: भारत के मास्टर ब्लास्टर कहे जाने वाले पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर इन दिनों डीप फेक वीडियो (Deep Fake Video) को लेकर चर्चा में है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, सोशल मीडिया पर उनका एक डीप फेक वीडियो वायरल (Sachin Tendulkar Deep Fake Video) हो रहा है जिसमे वे गेमिंग ऐप का प्रमोशन करते दिखाई दे रहे है। आपको बता दें तो इस डीप फेक वीडियो के वायरल होने के बाद मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर (Master Blaster Sachin Tendulkar ) काफी गुस्से में नजर आ रहे है। उन्होंने खुद इस वीडियो को पोस्ट किया है और फैंस से अपील की है कि अगर ऐसा कोई वीडियो सामने आये तो तुरंत इसे रिपोर्ट करें। ये वीडियो नकली है। दरअसल मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर का ये गुस्सा उनके एक पुराने इंटरव्यू की वीडियो को गेमिंग ऐप द्वारा यूज करने के बाद देखने को मिला है। वायरल हो रहे इस वीडियो में सचिन की आवाज को म्यूट किया गया। जिसके बाद अब महाराष्ट्र सरकार ने इस मामले पर एक्शन लेने का मन बना लिया है।

ये भी पढ़ें : Deepfake Video: सचिन तेंदुलकर का डीपफेक वीडियो वायरल, फैंस से क्रिकेटर ने की ये अपील

महाराष्ट्र सरकार कड़े नियम करेगी लागू

सचिन तेंदुलकर द्वारा इस डीप फेक वीडियो पर गुस्सा जाहिर करने के बाद अब महाराष्ट्र सरकार इसको लेकर एक्शन लेने वाली है। महाराष्ट्र के केंद्रीय सूचना प्रौद्योगिकी राज्य मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने कहा कि इस वीडियो को सामने लाने के बाद सचिन तेंदुलकर का धन्यवाद। ऐसी डीपफेक और गलत सूचना वाली वीडियो से भारतीय उपयोगकर्ताओं की सुरक्षा को काफी खतरा है। इन प्लेटफार्मों को केंद्र द्वारा जारी सलाह का पालन करना बेहद जरुरी है। अगर कोई ऐसा नहीं करेगा तो उसके खिलाफ सख्त कारवाई की जाएगी। इन प्लेटफार्मों के लिए हम जल्द ही आईटी नियम के तहत सख्त नियमों की अधिसूचना जारी करेंगे।  

सचिन ने वीडियो शेयर करके किया आगाह

गौर हो कि सचिन तेंदुलकर को हर बार बेहद ही शांत स्वभाव में देखा जाता है लेकिन सोमवार को पूर्व क्रिकेटर ने जो वीडियो पोस्ट किया, उसमें उनका गुस्से वाला रूप दिखाई दिया। अपने इस वीडियों में सचिन लोगों को अपने डीपफेक वीडियो से सावधान रहने के लिए कहते नजर आ रहे हैं। वीडियो में सचिन की आवाज को म्यूट करके गेमिंग ऐप बैटिंग मेस्टोस का प्रचार करते हुए दिखाया गया है। वीडियो वायरल होने के बाद सचिन तेंदुलकर ने अपने फैंस से ऐसे वीडियो और गेमिंग ऐप के खिलाफ रिपोर्ट करने के लिए कहा है।