Jhalko Media

Free Internet: देश के गरीब परिवारों को फ्री में मिलेगा सुपर फास्ट इंटरनेट? जानिये Trai का प्लान

 | 
Free Internet: देश के गरीब परिवारों को फ्री में मिलेगा सुपर फास्ट इंटरनेट? जानिये Trai का प्लान
Jhalko Media, New Delhi: Free Internet : आजकल डिजिटल और टेक्नोलॉजी का जमाना है। हर किसी के पास स्मार्टफोन है जिससे वह दुनिया से कनेक्ट है या यूँ कहे कि आज के समय में इंटरनेट और कॉलिंग बुनियादी जरूरत बन चुका है। आजकल कोई भी काम इंटरनेट और कॉलिंग से पूरा नहीं हो सकता। सरल शब्दों में सरकारी योजनाओं का लाभ लेने से लेकर डॉक्टर और एंबुलेंस बुलाने के कामकाज में मोबाइल कॉलिंग और इंटरनेट की जरूरत होती है। डिजिटल की इसी दुनिया को विस्तारित करने के लिए कई सरकारें अपने नागरिकों को जरूरी सेवाओं के तौर पर मुफ्त और सब्सिडाइज्ड इंटरनेट उपलब्ध करा रही हैं। आइये जानते है क्या भारत में भी शुरू होगी फ्री इन्टरनेट की योजना? (Free Internet Scheme in India)

कहां से आया मुफ्त इंटनरेट का प्लान?

आपको बता दें तो यह आईडिया सबसे विकसित देश अमेरिका से शुरू हुआ। अमेरिका में यह स्कीम चलाई जाती है जिनमें गरीब परिवारों को फ्री इंटरनेट की सुविधा दी जाती है। इसके अलावा आय के हिसाब से उन्हें इंटरनेट पर सब्सिडी भी मुहैया करवाई जाती है। उसके लिए अमेरिकी नागरिकों को कुछ शर्तों को पूरा करना होता है।

भारत में शुरू होगी मुफ्त इंटरनेट की सुविधा?

ऐसे में सवाल ये उठता है कि क्या भारत में भी फ्री इंटरनेट की शुरू होने वाली है? मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो अमेरिका की तर्ज पर भारत में भी गरीब परिवारों को मुफ्त इंटरनेट स्कीम का फायदा हो सकता है। आपको बता दें तो मुफ्त इंटरनेट देने का सुझाव टेलिकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया यानी ट्राई की ओर से भारत सरकार को दिया गया था। इसके लिए सरकार से न्यूनतम इंटरनेट स्पीड 2 Mbps ब्रॉडबैंड स्पीड रखने का नियम जारी करने की शिफारिश की गई थी।

आखिर क्यों ठंडे बस्ते में है प्लान?

जानकारी के अनुसार अभी तक भारत सरकार द्वारा मुफ्त इंटरनेट देने की योजना पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है। फ़िलहाल ट्राई का यह प्लान ठंडे बस्ते में है, क्योंकि लंबे वक्त से फ्री और सब्सिडी पर विवाद चल रहा है। दिल्ली की आप और कांग्रेस सरकार कई राज्यों में फ्री बिजली और पानी दे रही हैं, जिससे सरकार के खजाने पर भारी बोझ पड़ रहा है। साथ ही कुछ राज्यों में मुफ्त राशन दिया जा रहा है।

200 रुपये सब्सिडी का प्लान

आपको बता दें तो ट्राई ने सरकार से सिफारिश की थी कि सभी गरीब परिवारों को ब्रॉडबैंड इंटरनेट कनेक्टिविटी पर 200 रुपये तक की सब्सिडी ऑफर की जाएगी। साथ ही सिफारिश की गई थी की यह स्कीम ग्रामीण इलाकों के लिए होगी। इसे गरीब परिवारों को डॉयरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर स्कीम के तहत लाभ दिया जा सकता है। मतलब इंटरनेट सब्सिडी का पैसी सीधे लोगों के अकाउंट में जाएगा।