Jhalko Media

Ayodhya Ram Darbar Puja : राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा शुभ मुहूर्त में करें राम दरबार की पूजा- अर्चना, सुख- समृद्धि की होगी प्राप्ति

 | 
Ayodhya Ram Darbar Puja : राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा शुभ मुहूर्त में करें राम दरबार की पूजा- अर्चना, सुख- समृद्धि की होगी प्राप्ति
Shri Ram Darbar Puja Vidhi, श्री राम दरबार पूजा विधि: राम दरबार की पूजा- अर्चना करने से सुख- समृद्धि की प्राप्ति होती है... Bhagwan Shri Ram Darbar Puja Vidhi,Shubh Muhurat Kab Hai: भगवान राम को मर्यादा पुरुषोत्तम कहा जाता है और श्री राम को भगवान विष्णु का ही अवतार माना जाता है। साथ ही शास्त्रों में कहा गया है राम से बड़ा राम का नाम, अर्थात जो व्यक्ति एक बार राम का नाम ले लेता है, उसे मोक्ष की प्राप्ति होती है। वहीं आपको बता दें कि आज 22 जनवरी को अयोध्या में अयोध्या के नवनिर्मित राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम हो रहा है। इसलिए अगर आप किसी कारण की वजह से अयोध्या नहीं जा पा रहे हैं, ऐसे में आप घर पर ही इस प्रकार राम जी की पूजा करके उनकी कृपा के पात्र बन सकते हैं। आइए जानते हैं राम दरबार की पूजा- विधि और शुभ मुहूर्त…

इस शुभ मुहूर्त में करें पूजा

ज्योतिष पंचांग के मुताबिक प्राण प्रतिष्ठा देने के लिए 22 जनवरी 2024 पौष माह के द्वादशी तिथि को अभिजीत मुहूर्त, इंद्र योग, मृगशिरा नक्षत्र, मेष लग्न और वृश्चिक नवांश को चुना गया है जो दिन के 12 बजकर 29 मिनट और 08 सेकंड से 12 बजकर 30 मिनट और 32 सेकंड तक अर्थात 84 सेकंड का होगा। इसी समय में प्रभु श्रीराम की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी। वहीं इस दिन 6 ग्रह एक साथ होंगे।अभिजीत मुहूर्त के साथ नवांश लग्न से नवम भाव में उच्च के गुरु बृहस्पति कि उपस्थिति से जो शुभता मिल रही है। जो मुहूर्त को विशेष बना रही है। इसी मुहूर्त में ही आप लोग घर पर राम लला और राम दरबार की पूजा- अर्चना कर सकते हैं।

राम दरबार पूजा- विधि (Ram Darbar Puja Vidhi)

इस दिन सुबह जल्दी उठकर स्नान कर लें और फिर साफ सुथरे वस्त्र धारण कर लें। इसके बाद धूप और दीपक जलाएंं। इसके बाद पूजा की चौकी पर राम दरबार का चित्र या मूर्ति को स्थापित करें। वहीं अगर मूर्ति हैं तो उनको पीले वस्त्र धारण कराएं और अगर चित्र है तो उनको गंगाजल से शुद्ध करके किसी साफ कपडे़ से साफ कर लें। वहीं इसके बाद पंचामृत से भगवान राम का अभिषेक करें और उन्हें फूल, रोली, अक्षत धूप, दीप आदि अर्पित करें। साथ ही फिर लक्ष्मण जी और हनुमान जी भी पूजा करें। साथ ही अंत में हनुमान चासीसा, सुंदरकांड का पाठ करें। साथ ही श्री राम और हनुमान जी की आरती भी करें। वहीं पचामृत का प्रसाद घर के सभी सदस्यों में बांट दें। Aaj Ka Rashifal 22 January 2024: आज के दिन ग्रहों की स्थति बेहद शुभ; मेष से मीन तक पढ़िये अपना राशिफल Love Rashifal 21 January 2024: प्यार प्रेम के लिए स्पेशल राशिफल, जानें 12 राशियों का आज का लव राशिफल