Jhalko Media

31 जनवरी के बाद ब्लॉक हो जाएगा आपका FASTag, फटाफट करें ये काम

 | 
31 जनवरी के बाद ब्लॉक हो जाएगा आपका FASTag, फटाफट करें ये काम
How To Check Fastag Kyc Update: देश में वन व्हीकल वन FASTag की योजना शुरू की गई है। इसका उद्देश्य कई वाहनों के लिए एक ही FASTag का उपयोग करने से रोकने के लिए है। यह पहल नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया यानी NHAI द्वारा शुरू की गई है। NHAI ने निर्देश के मुताबिक जिन FASTags की KYC पूरी नहीं है, उन्हें भारतीय रिजर्व बैंक के दिशा-निर्देशों के मुताबिक 31 जनवरी के बाद ब्लॉक कर दिया जाएगा। ऐसे में यदि अगर आपके FASTag की KYC पूरी नहीं है, तो उसे बैन या ब्लैकलिस्ट कर दिया जाएगा। अगर आपको पता नही है कि आपके फास्टैग की केवाईसी पूरी नहीं है, तो उसका ऑनलाइन पता लगा सकते हैं। आइये जानते है कैसे?

कैसे FASTag केवाईसी स्टेटस करें चेक

  • सबसे पहले वेब पोर्टल https://fastag.ihmcl.com पर जाएं।
  • फिर अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर और पासवर्ड से लॉग इन करें या ओटीपी-बेस्ड वेरिफिकेशन करें।
  • एक बार लॉग इन करने के बाद, डैशबोर्ड मेनू पर जाएं।
  • डैशबोर्ड के राइट साइड My Profile ऑप्शन सेलेक्ट करें।
  • My Profile पेज पर दिखेगा, जिसमें आपकी अपडेट की जानकारी होगी।
  • यदि आपका केवाईसी पूरी हैं, तो उसकी जानकारी मिलेगी।

कैसे केवाईसी करें अपडेट (How to update FASTag e-KYC)

  • My Profile पेज में आपको प्रोफाइल सब सेक्शन दिखेगा।
  • जिस पर क्लिक करने के बाद आपको Customer Type सेलेक्ट करना होगा।
  • इसके बाद जरूरी दस्तावेज के तौर पर आईडी एड्रेस प्रूफ डॉक्यूमेंट सब्मिट करना होगा।
  • अपनी एक पासपोर्ट साइज फोटो और एड्रेस प्रूफ सब्मिट करना होगा।
  • इसके बाद केवाईसी प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।
किन डॉक्यूमेंट की होगी जरूरत
  • व्हीकल का रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट
  • व्हीकल की पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ
  • व्हीकल ओनर के केवाईसी डॉक्यूमेंट