Jhalko Media

Petrol Pump पर सिर्फ ‘0’ देखने से नहीं बनेगी बात, जरूर चेक करें ये चीज...

 | 
Petrol Pump पर सिर्फ ‘0’ देखने से नहीं बनेगी बात, जरूर चेक करें ये चीज...
Jhalko Media, New Delhi: Petrol Pump Scam : आजकल पेट्रोल पंप पर धोखाधड़ी के मामले तेजी से बढ़ रहे है। जब भी तेल भरवाने पंप पर जाते है तो आँखों के सामने चूना लग जाता है। अक्सर तेल भरवाते समय हम केवल मीटर में जीरो देखते है लेकिन असली खेल का पता नहीं चलता। फ्यूल भरवाते समय कर्मचारी जीरो चेक करने के लिए जरूर बोलता है। ताकि आपको पता लग सके कि मीटर जीरो से शुरू हुआ है। लेकिन मीटर शुरू होने से पहले ही जेब कटना शुरू हो जाता है। व्यक्ति इधर मीटर में जीरो देखता रह जाता है और उधर चूना लगना शुरू रहता है। लेकिन क्या स्कैम से बचने के लिए जीरो देखना काफी है ? बता दें तो पेट्रोल पंप पर धोखाधड़ी से बचने के लिए मीटर में जीरो देखने के अलावा भी इस मीटर पर नजर रखना जरूरी है और वो है - फ्यूल डेंसिटी। तेल भरवाते समय जीरो के साथ आपको डेंसिटी भी चेक करनी चाहिए। डेंसिटी से फ्यूल की शुद्धता का पता चलता है। पेट्रोल पंप पर सेट की गई फ्यूल डेंसिटी सरकार द्वारा तय किए गए मानकों के अनुसार होनी चाहिए। अगर आपको फ्यूल की डेंसिटी तय की मात्रा से कम या ज्यादा दिखती है तो इसका मतलब फ्यूल में मिलावट की गई है।

क्या होती है पेट्रोल की डेंसिटी

आपको बता दें तो पेट्रोल की डेंसिटी 730 से 800 किलोग्राम प्रति क्यूबिक मीटर होनी चाहिए। अगर पेट्रोल की डेंसिटी 730 किलोग्राम प्रति क्यूबिक मीटर से कम होती है तो इसका मतलब फ्यूल में पानी या अन्य कोई पदार्थ मिलाया गया है। इससे आपकी जेब पर असर पड़ सकता है और साथ में ही गाड़ी के इंजन को भी नुकसान होगा।

डीजल की डेंसिटी

इसके अलावा डीजल की डेंसिटी 830 से 900 किलोग्राम प्रति क्यूबिक मीटर होनी चाहिए। अगर इसमें फ्यूल डेंसिटी ज्यादा है तो जरूर इसमें मिलावट की गई है। इस तरह खराब डीजल भरवाने से आपके पैसे तो जरूर खराब होंगे और साथ में ही आपकी गाड़ी का इंजन भी जल्दी खराब होने लगेगा।

ऐसे चेक करें फ्यूल डेंसिटी

अगर आपको पेट्रोल पंप पर फ्यूल डेंसिटी देखनी है तो आपको पेट्रोल मशीन पर डेंसिटी की स्क्रीन देखनी होगी। यहां पर आपको डेंसिटी की मात्र चेक करनी है। अगर डेंसिटी तय किए गए मानकों के अनुसार है तो फ्यूल असली है। अगर डेंसिटी में गड़बड़ दिखाई दे रही है तो फ्यूल में भी जरूर मिलावट होगी। आप इसकी शिकायत पेट्रोल पंप कर्मचारी से कर सकते है। अगर आपकी शिकायत पर कार्रवाई नहीं तो आपकी इसकी शिकायत उपभोक्ता फोरम में भी कर सकते है।