Jhalko Media

Kotak PVR Inox Credit Card: इस क्रेडिट कार्ड से रोज फ्री में देखें मूवी, नहीं लगेगा एक भी पैसा

 | 
Kotak PVR Inox Credit Card: इस क्रेडिट कार्ड से रोज फ्री में देखें मूवी, नहीं लगेगा एक भी पैसा
Jhalko Media, Digital Desk: Kotak PVR Inox Credit Card: सिनेमा देखने वालों के लिए गुड न्यूज़ सामने आई है। अगर आप भी सिनेमा लवर है और रोजाना नई नई मूवीज देखना पसंद करते है तो आपके लिए कोटक पीवीआर आईनॉक्स क्रेडिट कार्ड (Kotak PVR Inox Credit Card) एक बेहतरीन कार्ड साबित हो सकता है। जी हाँ, अगर आप मल्टीप्लेक्स चेन पीवीआर आईनॉक्स के जरिए मूवी टिकट की बुकिंग करते हैं तो आपके लिए कोटक पीवीआर आईनॉक्स क्रेडिट कार्ड (Kotak PVR Inox Credit Card) बेस्ट विकल्प होगा। इस कार्ड की ख़ास बात यह है कि इसके जरिए आप हर महीने अनलिमिटेड मूवी टिकट पा सकते हैं। आपको बता दें तो इस क्रेडिट कार्ड को प्राइवेट सेक्टर के कोटक महिंद्रा बैंक (Kotak Mahindra Bank) और मल्टीप्लेक्स चलाने वाली कंपनी पीवीआर आईनॉक्स ने मिलकर पेश किया है। इसको वीजा (VISA) प्लेटफॉर्म (VISA platform) पर पेश किया गया है। आइये जानते है कोटक पीवीआर आईनॉक्स क्रेडिट कार्ड (credit card) के खास फीचर्स के बारे में और कैसे आप इस क्रेडिट कार्ड (credit card) का फायदा उठा सकते है कोटक पीवीआर आईनॉक्स क्रेडिट कार्ड के फीचर्स (Features of Kotak PVR Inox Credit Card) >> बिलिंग साइकिल में कोटक पीवीआर आईनॉक्स क्रेडिट कार्ड के जरिए हर 10 हजार रुपये खर्च करने पर कार्ड होल्डर को 300 रुपये कीमत की एक 1 पीवीआर आईनॉक्स मूवी टिकट मिलते हैं। यहां ध्यान देने वाली बात है कि रेंट पेमेंट और वॉलेट रीलोड पर किए गए खर्च इसमें शामिल नहीं होंगे।
  • 10 हजार रुपये से कम खर्च- कोई टिकट नहीं
  • 10,001 से 20,000 रुपये तक खर्च- 1 मूवी टिकट
  • 20,001 से 30,000 रुपये तक खर्च- 2 मूवी टिकट
  • 30,001 से 40,000 रुपये तक खर्च- 3 मूवी टिकट
  • 40,001 से 50,000 रुपये तक खर्च- 4 मूवी टिकट
  • 50,001 से 60,000 रुपये तक खर्च- 5 मूवी टिकट
>> पीवीआर आईनॉक्स परिसर में फूड एंड बेवरेज पर 20 फीसदी डिस्काउंट >> मूवी टिकट बुक करने पर हर बार 5 फीसदी डिस्काउंट >> प्रीमियम पीवीआर आईनॉक्स लाउंज एक्सेस का मौका >> यह कार्ड कॉन्टैक्टलेस टेक्नोलॉजी से लैस है जिससे ग्राहकों को ‘टैप एंड पे’ की सुविधा भी मिलती है यानी कार्ड को स्वाइप किए बिना पीओएस मशीन पर केवल टैप करके पेमेंट किया जा सकता है। इस सुविधा के जरिए आप बिना पिन के 5 हजार रुपये तक पेमेंट कर सकते हैं। Kotak PVR Inox Credit Card Charges
  • आपको बता दें तो कोटक पीवीआर आईनॉक्स क्रेडिट कार्ड की ज्वाइनिंग फीस जीरो है।
  • वहीं कोटक पीवीआर आईनॉक्स क्रेडिट कार्ड की एनुअल फीस 499 रुपये है।