Jhalko Media

देश में सिर्फ इन ख़ास लोगों को है बिना हेलमेट के बाइक चलाने की परमिशन, ट्रैफिक पुलिस नहीं काट सकती चालान

 | 
देश में सिर्फ इन ख़ास लोगों को है बिना हेलमेट के बाइक चलाने की परमिशन, ट्रैफिक पुलिस नहीं काट सकती चालान
Jhalko Media - New Delhi: भारत में अपनी सुरक्षा के लिए दुपहिया वाहन चालकों को हेलमेट पहनना जरूरी है। ट्रैफिक नियमों के अनुसार, अगर कोई चालक दुपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट नहीं पहनता है तो ट्रैफिक पुलिस द्वारा उसका चालान काटा जाता है। वहीं अगर आपके बाइक पर पीछे कोई बैठा है तो उसका भी हेलमेट लगाना आनिवार्य है। अगर बिना हेलमेट बाइक चलाता कोई पकड़ा जाए तो ट्रैफिक पुलिस आपका चालान आपको रोक कर भी काट सकती है। सड़क पर लगे ट्रैफिक कंट्रोल सीसीटीवी कैमरों के जरिए भी आपका ऑटोमैटिक चालान कट सकता है। लेकिन क्या आपको पता है देश में केवल इन ख़ास लोगों को बिना हेलमेट बाइक चलाने की परमिशन है। आइये हम आपको बताते है पूरी जानकारी भारत में एक खास समुदाय को बाइक चलाते समय हेलमेट ना पहनने की छूट भी है. ये समुदाय है सिख समुदाय। लेकिन यहां एक बात का आपको ध्यान रखना है कि ये छूट सिर्फ उन सिखों को है जो पगड़ी पहनते हैं. यानी अगर आप पगड़ी पहनते हैं तो बिना हेलमेट के बाइक चला सकते हैं। दरअसल, साल 1988 में पंजाब हाईकोर्ट ने एक फैसला देते हुए, उन सिखों को बाइक चलाते समय हेलमेट से छूट दी थी जो पगड़ी पहनते हों. दरअसल, सिख धर्म के अनुसार, सिख मर्दों के लिए पगड़ी से अपने बाल ढकना आनिवार्य है. अगर वो अपने बाल पगड़ी के अलावा किसी और चीज या हेलमेट से ढकते हैं तो इसे टोपी की तरह देखा जाता, जिसे सिख नहीं पहनते.