Jhalko Media

पोको ने लॉन्च किया Poco X6 5G स्मार्टफोन, Redmi Note 13 सीरीज को देगा सीधी टक्कर, देखें फीचर्स से कीमत तक सबकुछ

 | 
पोको ने लॉन्च किया Poco X6 5G स्मार्टफोन, Redmi Note 13 सीरीज को देगा सीधी टक्कर, देखें फीचर्स से कीमत तक सबकुछ
Poco X6 5G : चाइनीज टेक कंपनी शाओमी ने भारतीय मोबाइल मार्किट में धमाल मचाने के लिए एक स्मार्टफोन लॉन्च किया है। आपको बता दें तो कंपनी के सब ब्रांड पोको ने भारत समेत मार्केट में ‘Poco X6 Series’ को लॉन्च कर दिया है। Poco X6 5G Launched अगर इन स्मार्टफोन की कीमत की बात करें तो कंपनी ने Poco X6 5G को 21,999 रुपए और Poco X6 Pro 5G को 26,999 रुपए की शुरुआती कीमत पेश किया है। वहीं Poco X6 5G और Poco X6 Pro 5G स्मार्टफोन को 16 जनवरी से पहली सेल के लिए फ्लिपकार्ट पर पेश किया जाएगा। ऐसे में अगर आप भी कोई नया स्मार्टफोन लेने का मन बना रहे है तो आपके लिए पोको का ये डिवाइस बेस्ट ऑप्शन साबित हो सकता है। इसमें आपको ICIC बैंक क्रेडिट (ICIC Bank Credit), डेबिट कार्ड और EMI ट्रांजेक्शन पर 2,000 रुपए का डिस्काउंट मिलेगा। इसके अलावा 2,000 रुपए तक का एक्सचेंज बोनस भी मिल सकता है।

फीचर्स एंड स्पेसिफिकेशन

पोको X6 5G स्मार्टफोन के फीचर्स में आपको डिस्प्ले 6.67 इंच 1.5K एमोलेड डॉट डिस्प्ले मिलता है, जो 120Hz की रिफ्रेश रेट और 2160Hz की टच सैंपलिंग रेट पर काम करता है। इसके अलावा इसमें 1920 PWM डिम्मिंग सपोर्ट के साथ सेफ्टी के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास का प्रोटेक्शन दिया गया है। वहीं प्रॉसेसिंग के लिए इसमें 2.4Ghz क्लॉक स्पीड पर काम करने वाला ऑक्टाकोर स्नैपड्रैगन 7S जेन 2 चिपसेट दिया गया है। जबकि पोको X6 5G स्मार्टफोन एंड्रॉयड 13 बेस्ड MIUI 14 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है।

कैमरा और बैटरी

फोटोग्राफी शौकीनों के लिए इसमें बैक पैनल ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप से लैस है। इसमें ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन सपोर्ट के साथ 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी, 8MP का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और 2MP का माइक्रो सेंसर लगा है। वहीं सेल्फी लवर के लिए फोन में फोन 16MP फ्रंट कैमरा दिया गया है। पावर बैकअप के लिए स्मार्टफोन में 5,100mAh की बैटरी दी गई है। इसको चार्ज करने के लिए 67वॉट टर्बो चार्जर मिलता है।