Jhalko Media

बड़े कमाल का है ये डिवाइस! सर्दी में बन जाएगा Heater, तो गर्मी में AC; जानिए

 | 
बड़े कमाल का है ये डिवाइस! सर्दी में बन जाएगा Heater, तो गर्मी में AC; जानिए
Portable AC and Heater: भारत में गर्मी से परेशान लोगों के लिए एसी या कूलर सहारा हो पाता है और सर्दी में हीटर से राहत मिलती है। यहां पर जितनी ज्यादा गर्मी पड़ती है, उतनी ही ठंड भी पड़ती है। हर मौसम के हिसाब से अलग-अलग सामानों की जरूरत भी पड़ती है। मौसम की शुरुआत होती ही शॉपिंग का सीजन शुरू हो जाता है। हालांकि, अब हम यहां सुझाव दे रहे हैं कि सर्दी और गर्मी दोनों के मौसमों में राहत पाने के लिए आपको खर्चा करने की जरूरत नहीं है। क्या आप चाहते हैं कि एक ही चीज आपको सर्दी से बचाए रखें और गर्मी में ठंडा रखें? तो जानिए... यकीनन ऐसे डिवाइस के बारे में तो आप भी जाननें कि इच्छा रखें जो जेब पर काम भार देना का तो काम करेगा ही साथ ही आपके घर में फालतू जगह नहीं लेगा। आज हम आपके लिए ऐसा ही डिवाइस (Portable AC Device) लेकर आए हैं जिसका इस्तेमाल सर्दी और गर्मी दोनों मौसम में किया जा सकता है। आइए जानते हैं। Panasonic 1.5 Ton Twin cool Inverter Split AC आप अपने घर में पैनासोनिक 1.5 टन ट्विन कूल इन्वर्टर स्प्लिट एसी लेकर आ सकते हैं। इसके जरिए गर्मी में ठंडक और सर्दी में गर्मी मिलती है। इसे ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरह से खरीदा जा सकता है। अमेजन पर इसे 55 हजार रुपये के जगह करीब 38 हजार रुपये में खरीदा जा सकता है। हालांकि, बैंक और एक्सचेंज ऑफर के बाद इसकी कीमत और भी कम हो सकती है। आप चाहें तो इस एसी को ईएमआई ऑप्शन से खरीद सकते हैं। 1 साल की वारंटी के साथ इसे नो कॉस्ट ईएमआई के तौर पर 3000 या उसे अधिक की हर महीने की किस्त के साथ घर ला जा सकता है। Wi-Fi Split AC with Inverter compressor अगर आप इन्वर्टर कंप्रेसर के साथ वाई-फाई स्प्लिट एसी को लेते हैं तो ये भी सर्दी और गर्मी में काम आ सकता है। ये एक ऐसा कंप्रेसर है जिसका काम हीट लोड के आधार पर पावर को एडजस्ट करना है। इसके जरिए गर्मी में ठंडी हवा और सर्दी में गर्म हवा का आनंद उठाया जा सकता है। ये एलेक्सा और गूगल असिस्टेंट से भी कनेक्ट हो सकता है।