Jhalko Media

Post Office: आ गई पोस्ट ऑफिस की पैसा डबल वाली स्कीम! कम समय में कर देती है पैसा डबल

आपको बता दें कि 1 अप्रैल 2024 से डाक घर ने किसान विकास पत्र सेविंग स्कीम्स पर ब्याज दर को 7.2 फीसदी से बढ़ाकर 7.5 फीसदी कर दिया गया है. आपका पैसा मैच्योरिटी समय से पांच माह पहले ही डबल हो जाता है. पहले स्कीम के तहत पैसा डबल होने में 120 महीने लगते थे. लेकिन अब 115 माह में ही पैसा डबल हो सकेगा. 
 | 
Post Office: आ गई पोस्ट ऑफिस की पैसा डबल वाली स्कीम! कम समय में कर देती है पैसा डबल

Jhalko Media, New Delhi, Post Office Kisan Vikas Patra: अगर आप ऐसी स्कीम की खोज में हैं जिसमें आपकी निवेश राशि को कम समय में दोगुना कर दिया जाए, तो पोस्ट ऑफिस किसान विकास पत्र आपकी आवश्यकताओं को पूरा कर सकता है। इस स्कीम में, आपका पैसा मैच्योरिटी से भी पांच माह पहले ही डबल हो जाता है।

इसके अलावा, किसान विकास पत्र की ब्याज दरों में अप्रैल से ही इजाफा किया गया है, जिससे कि आपकी राशि को पूरे पांच महीने पहले ही दोगुना किया जाता है। यह एक सरकारी योजना होने के नाते, आपका पैसा पूरी तरह से सुरक्षित होता है।

पांच माह पहले ही हो जाता है पैसा डबल
आपको बता दें कि 1 अप्रैल 2024 से डाक घर ने किसान विकास पत्र सेविंग स्कीम्स पर ब्याज दर को 7.2 फीसदी से बढ़ाकर 7.5 फीसदी कर दिया गया है. आपका पैसा मैच्योरिटी समय से पांच माह पहले ही डबल हो जाता है. आपको बता दें कि पहले स्कीम के तहत पैसा डबल होने में 120 महीने लगते थे. लेकिन अब 115 माह में ही पैसा डबल हो सकेगा. ज्यादा जानकारी के लिए निकटवर्ती पोस्ट ऑफिस कार्यालय जाकर जानकारी प्राप्त की जा सकती है. साथ ही आधिकारिक वेबसाइट पर भी पूरी जानकारी मौजूद है

सिर्फ 1000 रुपए से खोला जा सकता है kvp खाता 
जानकारी के मुताबिक किसान विकास पत्र सेविंग स्कीम के तहत आप कम से कम 1000 रुपये से खाता खोल सकते हैं. वहीं स्कीम की खास बात ये है कि इसमें अधिकतम डिपॅाजिट की कोई सीमा नहीं है. आप कितना भी धन इसमें निवेश कर सकते हैं. साथ ही आप सिंगल व ज्वाइंट दोनों प्रकार  से खाता खोलकर स्कीम के तहत निवेश शुरू कर सकते हैं. आपको बता दें कि जॉइन्ट खाते में अधिकतम 3 वयस्कों के शामिल होने का ऑप्शन मिलता है.