Jhalko Media

Pregnancy Test: प्रेग्नेंट है या नहीं? ऐसे प्रेगनेंसी किट से करें चेक

 | 
Pregnancy Test: प्रेग्नेंट है या नहीं? ऐसे प्रेगनेंसी किट से करें चेक
Jhalko Media, नई दिल्ली। Pregnancy Test: पीरियड्स मिस होने का मतलब हर बार प्रेग्नेंट होना नहीं होता, कई बार अन्य दूसरी वजहों से भी ये परेशानी देखने को मिलती है और PCOD, PCOS में ये लक्षण बहुत ही कॉमन है। इसमें पीरियड्स अनियमित रहते हैं, लेकिन अगर आप फैमिली प्लानिंग की तैयारी कर रही हैं, तो पीरियड्स मिस होना आपके लिए खुशखबरी हो सकती है। आइये जानते है प्रेगनेंसी टेस्ट कैसे करें...

प्रेगनेंसी का समय रहते पता लगाना जरूरी है:

प्रेगनेंसी का पता लगाने के लिए प्रेग्नेंसी टेस्ट किट सबसे आसान और सस्ता जरिया है। इसके जरिए होने वाला टेस्ट 99 फीसदी सही होता है और बिना किसी की मदद आप खुद से ही ये टेस्ट कर सकती हैं।

प्रेगनेंसी टेस्ट किट का उपयोग कैसे करें (How to use Pregnancy Kit)

सुबह उठते ही यूरिन सैंपल लें: सुबह उठने के तुरंत बाद, एक प्लास्टिक कंटेनर में यूरिन इकट्ठा करें। ड्रॉपर का उपयोग: प्रेगनेंसी टेस्ट किट के साथ एक ड्रॉपर होता है, जिसकी मदद से यूरिन सैंपल लेकर टेस्ट की सैंपल वेल पर डालें। रिजल्ट का प्रतीक्षा: प्रेगनेंसी का रिजल्ट आने में पांच मिनट लगते हैं। टेस्ट किट पर धीरे-धीरे गुलाबी लाइनें नजर आने लगेंगी। एक गुलाबी लाइन दिखती है, तो रिजल्ट नेगेटिव है, यानी आप प्रेग्नेंट नहीं हैं। अगर दो गुलाबी लाइनें नजर आएं, तो रिजल्ट पॉजिटिव है, जिसका मतलब है कि आप प्रेग्नेंट हैं। कलर वेरिएशन: कई बार किट पर दो लाइनें तो दिखती हैं, लेकिन उनका कलर अलग-अलग होता है। गुलाबी के साथ एक नीली लाइन नजर आ सकती है, जिसका मतलब टेस्ट फेल है। दूसरे किट से फिर से टेस्ट करें। ध्यान दें: एक बार में दो चार प्रेग्नेंसी टेस्ट किट खरीद कर स्टोर न करें क्योंकि इसकी भी एक्सपायरी डेट होती है, जिससे रिजल्ट का सही तरीके से पता नहीं चल पाता। एक टेस्ट किट को एक ही बार इस्तेमाल किया जा सकता है, इसलिए इस्तेमाल के बाद उसे फेंक दें। अस्वीकरण- यह दी गई सभी जानकारियां इन्टरनेट व अन्य स्रोतों से ली गई है. किसी भी उपाय या तथ्य को अमल में लाने से पहले किसी एक्सपर्ट्स या डॉक्टर से राय जरुर लें.