Jhalko Media

Aadhaar Card में लगी फोटों देखकर अब नही होना पड़ेगा शर्मिंदा; घर बैठे मिनटों में हो जायेगा आपका काम

ऑनलाइन आधार कार्ड तस्वीर बदलने का सरल तरीका
 | 
Aadhaar Card में लगी फोटों देखकर अब नही होना पड़ेगा शर्मिंदा; घर बैठे मिनटों में हो जायेगा आपका काम
नई दिल्ली: Aadhaar Card- आधार कार्ड पर फोटो बदलना अब हुआ और भी आसान। अगर आपको अपनी आधार कार्ड की तस्वीर में कोई बदलाव करवाना है, तो यह ऑनलाइन प्रक्रिया आपके लिए उपयुक्त हो सकती है। हम यहां आपको इस सरल प्रक्रिया की जानकारी देंगे: ये है आधार में फोटो अपडेट करने प्रोसेस 1.आपको अपनी आधार कार्ड की फोटो अपडेट करने के लिए सबसे पहले UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना पड़ेगा। 2. इसके बाद आधार सेक्शन में जाकर आपको आधार एनरोलमेंट फॉर्म अपडेट फॉर्म को डाउनलोड करना होगा। 3. इसके बाद आपको अपना फॉर्म भर कर इसे परमानेंट एनरोलमेंट सेंटर में जमा करवाना होगा। 4. यहां पर आपके बायोमैट्रिक की जानकारी ली जाती है। 5. इस प्रक्रिया को पूरा करने के लिए आपको यहां पर 100 रूपए जमा करने पडेंगे। 6. इस प्रक्रिया के पूरा हो जाने के बाद आपको एक्नॉलेजमेंट स्लिप दी जाती है। इस स्लिप में यूआरएन दिया गया होता है। 7. इस यूआरएन की मदद से आप अपने आधार के अपडेट्स देख सकते हैं। 8. यह सारी प्रक्रिया पूरी हो जाने के बाद आपके आधार कार्ड की इमेज अपडेट कर दी जाएगी।