Jhalko Media

ऐसे पाएं बिना किसी एक्स्ट्रा खर्च के VIP Car Number, वीडियो में देखें पूरा तरीका

 | 
ऐसे पाएं बिना किसी एक्स्ट्रा खर्च के VIP Car Number, वीडियो में देखें पूरा तरीका
VIP Car Number Online Booking Process in Hindi: हर किसी का सपना होता है कि वाहन में अच्छा-सा नंबर हो। अगर आप भी इनमें से एक हैं और अपनी पसंद का कार नंबर या फिर वीआईपी नंबर चाहते हैं, तो आप इसे बिना किसी एक्स्ट्रा चार्ज के हासिल कर सकते हैं। आइये जानते है बिना किसी एक्स्ट्रा शुल्क के आप कैसे VIP Number पा सकते है? घर बैठे ऑनलाइन वीआईपी या फैन्सी नंबर भी मंगवाया जा सकता है। इसके लिए आपको बुकिंग करनी होगी। इसके बाद आप अपना पसंद का फेंसी नंबर लें सकते है। यहां ऑनलाइन बुकिंग को लेकर पूरा तरीका बताया गया है।

कहां से मिलेगा वीआईपी कार नंबर? (How to get VVIP Numbers for Car)

अगर आप घर बैठे फैन्सी नंबर को हासिल करना चाहते है तो आपको गूगल में VIP Car Number या Fancy Car Number सर्च करना होगा। इसके बाद आपको Fancy Parivahan लिखकर सर्च करने पर भी सरकार की आधिकारिक वेबसाइट मिल जाएगी।

हर राज्य के लिए क्या अलग है सरकारी Parivahan की वेबसाइट?

हर राज्य के लिए Parivahan की वेबसाइट अलग अलग होती है जो अपने राज्य के लोगों के लिए सुविधा प्रदान करती है। हालांकि, Fancy Parivahan की वेबसाइट पर जाने के बाद आपको किसी अन्य साइट पर नहीं जाना पड़ेगा। यहां पर लॉगिन करने के बाद आप VIP Car Number के लिए अप्लाई कर सकते हैं।

कैसे करें VIP Number की बुकिंग

  • सबसे पहले Fancy Parivahan की वेबसाइट पर जाएं।
  • यहां आपको पहले लॉगिन करना होगा।
  • इसके बाद राइट साइड में User Other Services ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • इसके बाद अपने राज्य और शहर का आरटीओ सिलेक्ट करें।
  • यहां पर वीआईपी नंबर की पूरी लिस्ट ओपन हो जाएगी।
  • नंबरों के साथ उसका चार्ज और वाहन किस कैटेगरी का होगा, उसकी पूरी लिस्ट दिखाई देगी।

कैसे मिलेगा अपने पसंद का कार नंबर?

  • अपने पसंद का कार नंबर लेने के लिए आपको वेबसाइट पर साइन अप करना होगा।
  • अपनी जानकारी को भरकर लॉगिन करें और फिर राइट साइड दिख रहे सेक्शन पर क्लिक करें।
  • इसके बाद नंबर सिलेक्शन पर क्लिक करें।
  • यहां अपने वाहन की कैटगरी और अन्य जानकारी को एंटर करें और जो नंबर चाहते हैं उसे लिखकर उपलब्धता चेक कर लें, साथ ही उस पर कितना चार्ज लगेगा।
  • ये सब देखने के बाद एक फॉर्म भरना होगा और फिर आप आसानी से फैन्सी नंबर की बुकिंग कर सकेंगे।
  • वीडियो के जरिए आप कार का वीआईपी नंबर बुक करने का तरीका जान सकते हैं।
वीडियो में देखें पूरा तरीका