Jhalko Media

Xiaomi का यह 3299 रुपये की कीमत वाला खास गैजेट करेगा आपके घर की रखवाली, जानिये फीचर्स

 | 
Xiaomi का यह 3299 रुपये की कीमत वाला खास गैजेट करेगा आपके घर की रखवाली, जानिये फीचर्स
Jhalko Media, Digital Desk - आजकल चोरी के मामले तेजी से बढ़ रहे है जिससे लोगों को घर की सुरक्षा को लेकर हमेशा चिंता बनी रहती है। इसी को देखते हुए टेक कंपनी शाओमी ने भारत में अपने नए सिक्योरिटी कैमरा- Xiaomi 360 Home Security Camera 2K को लॉन्च कर दिया है। इस नए सिक्योरिटी कैमरे की ख़ास बात यह है कि मात्र 3299 रुपये की कीमत में आता है। इसको आप कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट के अलावा ऑफलाइन स्टोर्स से भी खरीद सकते हैं। आपको बता दें तो इस सिक्योरिटी कैमरे में 256जीबी तक के माइक्रो एसडी कार्ड एक्सेस कर सकते है। आइये जानते है Xiaomi 360 Home Security Camera 2K सिक्योरिटी कैमरा के पुरे फीचर्स की डिटेल

शाओमी 360 होम सिक्योरिटी कैमरा 2K के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स

आपको बता दें तो शाओमी के इस होम सिक्योरिटी कैमरा में 3 मेगापिक्सल का सेंसर दिया गया है। यह f/1.6 अपर्चर के साथ आता है। इस कैमरा में आप 1920x1080 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ फुल एचडी वीडियो और 2304x1296 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 2K वीडियो रिकॉर्ड कर सकते है। यह 360 डिग्री और 180 डिग्री का व्यूइंग ऐंगल ऑफर करता है। इसमें कोई ब्लाइंड स्पॉट नहीं है। शानदार क्लैरिटी के लिए इसमें वाइड डाइनैमिक रेंज दी गई है। वहीं इसकी ख़ास बात यह है कि यह अंडरएक्सपोज्ड और ओवरएक्सपोज्ड कंडीशन में भी बेस्ट आउटपुट देता है। यह कैमरा ह्यूमन ट्रैकिंग फीचर के साथ आता है। इसके अलावा इसमें AI ह्यूमन डिटेक्शन का फीचर भी दिया गया है। यह गलत अलार्म को फिल्टर करने का काम करता है। कम रोशनी में भी शाओमी का यह होम कैमरा कलर्ड फुटेज कैप्चर करता है। इफेक्टिव नाइट विजन के लिए इसमें IR लाइट्स भी दी गई हैं। यह कैमरा टू-वे विडियो कॉलिंग को सपोर्ट करता है। इसमें 256जीबी तक का माइक्रो एसडी कार्ड सपोर्ट दिया गया है। इसे यूजर स्क्रू के जरिए सीलिंग या दीवार पर लगा सकते हैं।