जहांआरा बेगम इतनी थी खूबसूरत, AI ने दिखा दिया चेहरा

जहांआरा बेगम की तस्वीरों को एआई ने बनाने की कोशिश की है.

बताया जाता है कि मुगल काल की सबसे सुंदर महिलाओं में जहांआरा बेगम का नाम आता है.

एआई के जरिए क्रिएट की गई तस्वीरों में भी यहीं खूबसूरती देखने को मिल रही है.

जहांआरा की इन तस्वीरों को सिर्फ एआई की कल्पना माननी चाहिए.

जहांआरा बेगम शाहजहां और मुमताज महल की सबसे बड़ी बेटी थीं.

बताया जाता है कि उन्होंने चांदनी चौक की रूपरेखा तैयार की थी.

सुंदरता के साथ-साथ बुद्धिमानी में भी उनका कोई जवाब नहीं था.

जहांआरा बेगम अपने पिता शाहजहां की पसंदीदा बेटी थीं.

कहा जाता है कि जहांआरा मुगल साम्राज्य की सबसे शक्तिशाली महिला माना जाता था.

मुमताज महल के निधन के समय जहांआरा सिर्फ 17 की थीं.

जहांआरा बेगम के नेतृत्व क्षमता को देख शाहजहां ने सल्तनत की कई जिम्मेदारियां उन्हें सौंप दी थी.