यहां की भैंसें सबसे ज्यादा दूधारू, लग्ज़री कार भी आ जाती है एक की कीमत में

​गावों में किसान भैसों का पालन कर शहरों तक दूध भेजते हैं।​

​आपके घर में भी दूध की काफी मात्रा में खपत होती होगी।​

​लेकिन, आप ये नहीं जानते हैं कि किस नस्ल की भैंस के दूध का इस्तेमाल कर रहे हैं।​

​अगर, नहीं तो हम आपको देश की सबसे जानदार नस्ल के बारे में बताते हैं।​

एक्सपर्ट की मानें तो मुर्रा नस्ल की भैंस सबसे ज्यादा दूध देती है।

मुर्रा नस्ल की भैंस हरियाणा में ज्यादा पाई जाती है, इसकी डिमांड देश के दूसरे राज्यों में भी है।

​एक मुर्रा भैंस एक लाख से लेकर डेढ़ लाख रुपये तक की पड़ती है।​

मुर्रा भैंस 28 लीटर तक दूध देती है, जिसके कारण पशु पालकों के बीच काफी डिमांड में रहती है।

हरियाणा से बड़ी संख्या में मुर्रा भैंस खरीदने वालों में यूपी, पंजाब, राजस्थान, उत्तराखंड, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़ और बिहार से लोग पहुंचते हैं।