Nexon, Venue या नई Sonet, माइलेज से देखें कौन किसपर भारी?

नई Kia Sonet जल्द भारत में लॉन्च होने वाली है, लॉन्च से पहले इस अपकमिंग कर की माइलेज को लेकर जानकारी सामने आ गई है

Kia Sonet को टक्कर देने वाली Hyundai Venue या फिर Tata Nexon, आखिर किस कार की माइलेज है ज्यादा?

नई Sonet, Venue और Nexon के 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन वेरिएंट्स एक लीटर पेट्रोल में क्रमश: 18.83 किलोमीटर, 17.5 किलोमीटर और 17.4 किलोमीटर माइलेज ऑफर करते हैं

नई Sonet, Venue और Nexon के 1.5 लीटर डीजल वेरिएंट्स एक लीटर में क्रमश: 22.3 किलोमीटर तक, 23.4 किलोमीटर और 24 किलोमीटर का माइलेज ऑफर करते हैं

नई सॉनेट की कीमत तो ऑफिशियल लॉन्च के बाद ही सामने आएगी लेकिन आप इस कार को 25 हजार का बुकिंग अमाउंट देकर बुक कर सकते हैं

हुंडई की इस कार की कीमत 7,94,100 रुपए (एक्स-शोरूम, दिल्ली) से 13,43,600 रुपए (एक्स-शोरूम, दिल्ली) तक है

टाटा मोटर्स की इस सेफ और पॉपुलर एसयूवी की कीमत 8,09,990 रुपए (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है जो 13,49,990 रुपए (एक्स-शोरूम) तक है

Tata Punch EV: टाटा लेकर आ रही है Tata Punch इलेक्ट्रिक कार, टीजर वीडियो जारी…