Toll Tax बचाने का सरल उपाय, बस करें ये काम

Toll Tax की वजह से कई लोगों के सफर का खर्चा लगभग दोगुना हो जाता है. आज आपको एक ऐसी खास ट्रिक्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जो Toll Tax बचाने में मदद करेंगी.

दरअसल, आज के समय में बहुत से लोग अपनी कार, बाइक या टैक्सी आदि की मदद से लंबा सफर तय करते हैं.

कई बार लंबे सफर पर Google Maps एक्सप्रेस-वे का सजेशन देता है, जिसकी वजह से ज्यादा टोल टोक्स लगता है. ऐसे में खर्चा बढ़ जाता है.

आज आपको एक खास ट्रिक्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसके बाद यूजर्स बड़ी ही आसानी से अपने टोल टैक्स को जीरो या फिर कम कर सकते हैं.

गूगल मैप्स नेविगेशन और डायरेक्शन के साथ-साथ कुछ ऐसे फीचर्स भी देता है, जो यूजर्स के लिए काफी यूजफुल हैं. इसमें टोल टैक्स सेव करना का भी ऑप्शन है.

Google Maps Toll Road का आमतौर पर सजेशन देता है. अगर आप चाहें तो सेटिंग्स में 1-2 बदलाव कर टोल टैक्स सेव कर सकते हैं.

गूगल मैप्स पर बिना टोल टैक्स वाला रोड खोजने के लिए, यूजर्स को पहले जिस जगह जाना है, वहां की लोकेशन सर्च करें. फिर डायरेक्शन को सर्च करें.

गूगल मैप्स पर बिना टोल टैक्स वाला रोड खोजने के लिए, यूजर्स को पहले जिस जगह जाना है, वहां की लोकेशन सर्च करें. फिर डायरेक्शन को सर्च करें.

इसके बाद टॉप राइट पर दिए गए तीन डॉट पर क्लिक करें. इसके बाद 'ऑप्शन' पर क्लिक करें. उसके बाद एक नई स्क्रीन खुलेगी.

इसमें फोन स्क्रीन पर सबसे ऊपर Avoid Toll का ऑप्शन मिलेगा, उसके सामने दिए गए टॉगल को इनेबल कर दें.

इसके बाद यूजर्स को नए रास्ते का सजेशन मिलेगा, जिसमें यूजर्स को टोल टैक्स का ऑप्शन नहीं दिखाई देगा.