गाय और भैंस की वो नस्लें जो दूध देने में नहीं हिचकिचाती

गांव में रहने वाले लोगों का पशुपालन फेवरेट पेशा होता है

पशुपालन करते हुए लोग दुधारू पशु पालना ही पसंद करते हैं

आज आपको दुधारू पशुओं की ऐसी नस्ल के बारे में बताते हैं जो हैं सबसे बेस्ट

सबसे अधिक दूध देने वाले पशु का जिक्र हो तो मुर्रा भैंस जरूर शामिल होगी

मुर्रा नस्ल की भैंस साल में एक हजार से तीन हजार लीटर दूध दे सकती हैं

अधिक दूध देने के मामले में जाफराबादी भैंस का नाम शामिल है

गायों की बात करें तो साहीवाल नस्ल की गाय का नाम शीर्ष में है

गायों में गिर और हरियाणा नस्ल के दुधारू पशु सभी के फेवरेट हैं

बकरीपालक जमनापारी और बीटल नस्ल की बकरियां पाल सकते हैं